सरकार कर रही मजदूर-किसानों के हकों पर कुठाराघात : ओमप्रकाश
भिवानी, 10 जनवरी (हप्र)
वामपंथी व मजदूर-किसान नेता कॉमरेड धर्मबीर सिंह कूंगड़ की चौथी पुण्यतिथि पर शहीद भगत सिंह यादगार भवन भिवानी में विचार गोष्ठी आयोजित की गई। सेमिनार की अध्यक्षता सीटू जिला प्रधान राममेहर सिंह ने कि व संचालन कामरेड अनिल कुमार ने किया। इस मौके पर विचार गोष्ठी में किसान सभा जिला उपाध्यक्ष कामरेेड ओमप्रकाश ने कहा कॉमरेड धर्मबीर सिंह कूंगड़ छात्र जीवन से ही मजदूर किसानों के आन्दोलनों से जुड़ गए थे।
उन्होंने जीवन भर पूरी ईमानदारी से मजदूर-किसानों के संगठनों में काम करते हुए समाज सेवा की है। वे उम्रभर मार्क्सवादी विचारधारा से जुड़े रहे और पार्टी के भी सचिव रहे। वे मजदूर किसानों की एकता व तमाम तरह के शोषण से खात्मे की विचारधारा के वाहक रहे।
उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार मजूदर किसानों के हकों पर कुठाराघात कर रही है। आन्दोलनरत्त किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है।
मजदूरों के लेबर कोड रद्द करके मजदूरों को गुलाम बनाने का षड़यंत्र किया जा रहा हैं। ऐसे में मजदूर किसानों के संगठनों को मजबूत करके ही कामरेेड धर्मबीर सिंह कूंगड़ के विचारों को सच्ची श्रद्वाजंलि होगी।