For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए सरकार ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम : गंगवा

09:05 AM Nov 19, 2024 IST
पिछड़ा वर्ग के हितों के लिए सरकार ने उठाए कई महत्वपूर्ण कदम   गंगवा
Advertisement

चंडीगढ़, 18 नवंबर (ट्रिन्यू)
विधानसभा में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य में पिछड़ा वर्ग के हितों की सुरक्षा और उनकी भलाई के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हरियाणा सरकार ने पंचायत स्तर तक पिछड़ा वर्ग को आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इससे समाज के कमजोर वर्गों को राजनीतिक भागीदारी का अवसर मिलेगा, जिससे वे समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित हो सकेंगे। लोक निर्माण मंत्री ने हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरियों में बैकवर्ड क्लास के बैकलॉग को भरने के लिए सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार बैकलॉग की सभी रिक्तियों को भरने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ताकि राज्य के पिछड़ा वर्ग के युवाओं को सरकारी नौकरियों में अधिक से अधिक अवसर मिल सकें। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी बैकवर्ड समाज को पूरा प्रतिनिधित्व नहीं दिया। लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है कि समाज के हर वर्ग को समान अवसर और अधिकार मिलें। इसलिए विभिन्न क्षेत्रों में बैकवर्ड क्लास को आरक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं। हरियाणा सरकार का यह कदम राज्य में सामाजिक न्याय और समानता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है, जिससे बैकवर्ड क्लास के लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक सशक्तीकरण मिलेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement