For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

अग्रोहा में सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं करवाया, जनता झेल रही परेशानी : बजरंग

07:39 AM Feb 16, 2025 IST
अग्रोहा में सरकार ने कोई विकास कार्य नहीं करवाया  जनता झेल रही परेशानी   बजरंग
अग्रोहा में शनिवार को धरने को संबोधित करते बजरंग गर्ग। -हप्र
Advertisement

हिसार, 15 फरवरी (हप्र)
अग्रोहा में विकास कार्य न होने के विरोध में जारी धरने को शनिवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने समर्थन दिया और कहा कि अग्रोहा में सरकार कोई भी विकास कार्य नहीं कर रही। हरियाणा सरकार को अग्रोहा के विकास के लिए विशेष पैकेज देना चाहिए जबकि अग्रोहा में सर्विस लाइन पूरी तरह से टूटी है।
उन्होंने कहा कि बरसाती नाले बंद पड़े हैं। थोड़ी सी बारिश में बरसाती पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। अग्रोहा में सर्विस लाइन पूरी तरह से टूटने के कारण हर रोज सड़क हादसे हो रहे हैं, जिस कारण काफी लोगों की मौत हो चुकी है और सैकड़ों घायल हो चुके हैं। व्यापारी व ग्रामीणों द्वारा बार-बार प्रदर्शन करने के बावजूद सरकार व प्रशासन ने सुनवाई नहीं की।
बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को तुरंत प्रभाव से सर्विस लाइन, सीवरेज लाइन व बरसाती नालों का काम करवाना चाहिए। अग्रोहा के विकास के लिए सरकार को अग्रोहा को उपतहसील बनाना चाहिए। बजरंग गर्ग ने सरकारी अधिकारियों को फोन कर अग्रोहा में रुके हुए विकास कार्य व सर्विस लाइन का काम पूरा करने को कहा। मौके पर रमेश गोदारा, ईश्वर सेठ, अनूप गोदारा, मनोज महता, केजी असीजा, पूर्व सरपंच बलवीर भामबू, लीलू राम मूडं, सुभाष गोदारा, दलीप चौहान, राजवीर भामबू, प्रमजीत जाखड़, रामकुमार ताखर, सतबीर कुंडलियां व लालचंद ढांका मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement