मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार ने बिछाया सड़कों का जाल : सिंगला

08:28 AM Jul 15, 2023 IST
गुरुग्राम में शुक्रवार को विधायक सुधीर सिंगला फिरोज गांधी कॉलोनी में सीवर लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ करते हुए। -हप्र

गुरुग्राम, 14 जुलाई (हप्र)
विधायक सुधीर सिंगला ने फिरोजगांधी कॉलोनी में नयी सीवर लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ किया। करीब 85 लाख रुपये की लागत से डलने वाली इस लाइन से इलाके के लोगों को सहूलियत होगी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि गुरुग्राम के अनेक क्षेत्रों में सीवरेज की लाइनों को बदल दिया गया है। इस कार्य को लगातार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आबादी के हिसाब से पुरानी डाली गई लाइनों में दिक्कत आ रही है। क्षेत्र के लोगों की परेशानी को देखते हुए इस संबंध में निरंतर कार्य किए जा रहे हैं।
मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, सीवरेज होते हैं। इनमें सुधार के लिए काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा गुरुग्राम के विकास को लेकर योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम में प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ केंद्र सरकार की योजनाएं भी लागू की जाती हैं। केंद्र व राज्य सरकार ने सड़कों का जाल बिछाकर गुरुग्राम को राहत दी है। इस दौरान पार्षद धर्मवीर, जगदीश कैप्टन, रविंद्र कुंमार, धर्मबीर बागोरिया, चांदन सिंह, प्रकाश बागोरिया, मनोज गर्ग, दीपक, बॉबी, रमेश कुमार, गुल्लू, गोविंद, मुकेश, विक्की और विधायक की टीम से आरपी सिंह, कपिल अग्रवाल, मोहित चौहान मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
‘सरकारबिछायासड़कोंसिंगला