मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा कर जनहित पर किया कुठाराघात : तिगरा

08:50 AM Jul 02, 2025 IST

जगाधरी, 1 जुलाई (हप्र)
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल तिगरा ने मंगलवार को जगाधरी में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि यह सरकार जनहितों पर कुठाराघात कर रही है। तिगरा ने सरकार ने बिजली के दाम बढ़ा कर उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। बसपा नेता ने कहा कि बिजली के तीन गुना तक दाम बढ़ गए हैं।
इससे बिजली के बिलों में 9 से तीस फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। पूर्व प्रधान ने कहा कि इससे बिजली उपभोक्ताओं पर और ज्यादा आर्थिक बोझ पड़ा है। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले जनता से किए गए वादों से पीछे हट रही है।
भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग के लोग परेशान हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत आम आदमी को हो रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार से बिजली के बढ़े हुए दाम वापस लेने की मांग की।

Advertisement

Advertisement