For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सेरधा के अमरनाथ भगत कन्या कॉलेज को सरकार ने दी अधिग्रहण की मंजूरी

08:20 AM Jul 13, 2024 IST
सेरधा के अमरनाथ भगत कन्या कॉलेज को सरकार ने दी अधिग्रहण की मंजूरी
Advertisement

कैथल, 12 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कैथल जिले के गांव सेरधा स्थित अमरनाथ भगत जयराम गल्र्स कॉलेज का राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण करने को मंजूरी दी गई। मंत्रिमंडल ने यह निर्णय उच्च शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए और स्थानीय समुदाय की लगातार मांग को मानते हुए लिया है। यह संस्थान अब अपनी सभी उपलब्ध सुविधाओं के साथ राज्य सरकार के तत्वावधान में काम करेगा। जयराम विद्यापीठ सेरधा (कैथल) ने वर्ष 2004 में अमरनाथ भगत जयराम कन्या महाविद्यालय सेरधा के नाम से कॉलेज शुरू किया था। वर्तमान में अमरनाथ भगत जयराम कन्या महाविद्यालय सेरधा में कला और वाणिज्य संकाय में 294 छात्राएं नामांकित हैं। सेरधा वासिायों, राजौंद सहित आसपास की विभिन्न ग्राम पंचायतों और अमरनाथ भगत जयराम कन्या महाविद्यालय सेरधा से प्राप्त अनुरोध पर महाविद्यालय को राज्य सरकार द्वारा अपने अधीन लेने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट की स्वीकृति के अनुसार सोसायटी की भूमि 24 एकड़ 17 मरला भवन और अन्य परिसंपत्तियों सहित उच्चतर शिक्षा विभाग को निशुल्क हस्तांतरित की जाएंगी। इसके अलावा, सोसायटी की किसी भी प्रकार की देनदारियों के लिए सरकार जिम्मेदार नहीं होगी। कर्मचारियों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से ही सरकारी सेवा में माना जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×