मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

युवाओं, किसानों को सरकार ने दिया धोखा : चिरंजीव राव

10:19 AM Sep 14, 2024 IST
रेवाड़ी के एक गांव में ट्रैक्टर पर सवार होकर प्रचार करते कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव। -हप्र

रेवाड़ी, 13 सितंबर (हप्र)
रेवाड़ी से कांग्रेस उम्मीदवार चिरंजीव राव ने शुक्रवार को अपने हलके के आधा दर्जन गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर सहयोग व समर्थन मांगा। उन्हें ट्रैक्टर पर बिठाकर सभा स्थल तक ले जाया गया। लोगों ने उनका स्वागत किया।
चिरंजीव राव ने कहा कि उन्हें जनता का जबरदस्त समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। इस बार जनता की जुबान पर एक ही नारा है, न जात पे, न पात पे, मोहर लगेगी हाथ पे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा धोखा किसानों और युवाओं के साथ हुआ है। सरकारी नौकरी देना बंद कर दिया है, कौशल निगम लाकर अपने लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। दूसरी तरफ केंद्र की सरकार ने भी अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने कहा कि जनता इस विश्वासघाती सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों से वायदा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू कर उनकी आमदनी दोगुनी की जाएगी, लेकिन आज न्यूतम समर्थन मूल्य भी किसानों को नहीं मिल रहा। चिरंजीव राव ने कहा कांग्रेस शासनकाल में जहां उनके पिता व पूर्व मंत्री कै. अजय सिंह यादव ने क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी थी, वहीं भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। पिछले 10 वर्षों में जो भी कार्य भाजपा ने पूरे नहीं किए हैं, उन सभी कार्यों को हम पूरा करेंगे।

Advertisement

Advertisement