For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के फैसले भी नहीं मानती सरकार : दीपेंद्र

08:49 AM Jul 17, 2024 IST
सुप्रीम कोर्ट  हाई कोर्ट के फैसले भी नहीं मानती सरकार   दीपेंद्र
अम्बाला शहर में मंगलवार को हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा निकालते सांसद दीपेंद्र हुड्डा। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 16 जुलाई (हप्र)
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज कांग्रेस पार्टी द्वारा शुरू किये गए हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के दूसरे दिन अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र में बस स्टैंड अंबाला से अंबिका देवी मंदिर तक पदयात्रा कर भाजपा सरकार के 10 साल के कुशासन के खिलाफ जवाब मांगा।
उनके साथ अम्बाला से कांग्रेस सांसद वरुण मुलाना, पूर्व मंत्री निर्मल सिंह मौजूद रहे। पदयात्रा के दौरान शहर के लोगों ने उनको सड़क, सीवर, सफाई, प्रापर्टी आईडी, एनडीसी आदि से जुड़ी समस्याएं बताईं। लोगों का कहना था कि वे पोर्टल और तमाम तरह की आईडी से परेशान हो चुके हैं और सरकारी विभागों के चक्कर काटकर थक चुके है। इस पर दीपेंद्र ने उन्हें आश्वस्त किया कि कांग्रेस सरकार आने पर इन जनविरोधी पोर्टलों से मुक्ति दिलाई जाएगी। शंभू बॉर्डर व पूरे अम्बाला में धारा 144 व पुलिस कंपनियों के लगाए जाने पर सांसद दीपेंद्र ने कहा कि ये ऐसी सरकार है जो आज सुप्रीम कोर्ट व हाई कोर्ट के फैसले को भी मानने को तैयार नहीं है। दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से केंद्र की बीजेपी सरकार के मंत्री हरियाणा से केवल वोट मांगकर जाते हैं। उन्हें हरियाणा को कुछ देकर भी जाना चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक जसबीर मलौर, पार्टी की वरिष्ठ नेता मनवीर कौर गिल, डिप्टी मेयर राजेश मेहता, हिम्मत सिंह, चित्रा सरवारा, अमीष चावला, पार्षद जसबीर सिंह, राकेश सिंगला, ईशू गोयल, प्रतीक चौधरी सहित अन्य मौजूद रहे ।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×