मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

‘सरकार ने हमारी नहीं सुनी, हम भी बीजेपी उम्मीदवारों की नहीं सुनेंगे’

09:00 AM Sep 14, 2024 IST

अम्बाला शहर, 13 सितंबर (हप्र)
रिटार्यड कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में सम्पन्न हुई बैठक में सभी पेंशनर्ज ने वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखाने का फैसला लिया है। पेंशनर्ज ने हाथ उठाकर संकल्प लिया कि 10 सालों में जब बीजेपी की सरकार ने हमारी नहीं सुनी तो वह भी चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों की नहीं सुनेंगे। संगठन के उप प्रधान दलबीर सिंह सोढ़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला के चारों विधानसभा क्षेत्र में सभी विपक्षी पार्टियों के उम्मीदवारों को मांगों का ज्ञापन देने का भी फैसला लिया गया। राज्य कमेटी नेता करनैल सिंह व सरदार सिंह ने कहा कि बीजेपी की मनोहर व नायब सरकार ने पेंशनर्ज की एक भी मांग को पूरा करना तो दूर की बात रिटार्यड कर्मचारी संघ हरियाणा से बात तक करना उचित नहीं समझा। ऊपर से मुख्यमंत्री सरेआम 8 अक्तूबर के बाद कर्मचारियों व अधिकारियों की चूड़ी टाइट करने धमकी दे रहे हैं। लोकतंत्र में मुख्यमंत्री का यह व्यवहार बिल्कुल भी सही नहीं है।

Advertisement

Advertisement