For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

‘सरकार ने डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा उपमंडल बनाए, मगर अटेली का क्या गुनाह’

10:07 AM Apr 02, 2024 IST
‘सरकार ने डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा उपमंडल बनाए  मगर अटेली का क्या गुनाह’
गढ़ी खारीवाड़ा गांव में बसपा नेता अतरलाल के नेतृत्व में जनसंपर्क करते कार्यकर्ता। -निस
Advertisement

मंडी अटेली, 1 अप्रैल (निस)
बहुजन समाज पार्टी के नेता एडवोकेट अतरलाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को गढ़ी रूथल खारीवाड़ा गांव में जनसंपर्क कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया। अतरलाल ने हरियाणा की भाजपा सरकार पर अटेली के लोगों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने साढ़े नौ साल के कार्यकाल में डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा उपमंडल बनाए परन्तु अटेली का क्या गुनाह है कि नियम कायदे, कानून पूरे होने के बाद भी अटेली को उपमंडल का दर्जा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि फसल खराबा का मुआवजा तथा बाजरा भावांतर की राशि देने में भी अटेली के किसानों के साथ भेदभाव किया गया है। अब तक काफी किसानों को बाजरा भावांतर की राशि तथा बीमा क्लेम की राशि नहीं मिली है। बसपा युवा प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री राकेश यादव ने अटेली के युवाओं के साथ नौकरियों तथा खेलों में हो रहे सौतेले व्यवहार का मुद्दा उठाते हुए विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी अतरलाल को जिताने की अपील की। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भाग सिंह ने अटेली में पूर्व सैनिकों के लिए सीएसडी. कैंटीन खोलने की मांग की। बता दें कि एडवोकेट ठाकुर अतरलाल ने अटेली विधानसभा से 2019 में विधानसभा का चुनाव लड़ कर भाजपा प्रत्याशी को कड़ी टक्कर दी थी, उसके बाद क्षेत्र में जनहित व क्षेत्र के हितों को लेकर काफी सक्रिय है। इस अवसर पर विनोद, अमित, दिनेश, कैलाश सेठ, साहिल, मोहनलाल, शोभाराम, पंकज, सुधीर, संजय आदि अनेक पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×