मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

‘कौशल रोजगार के नाम पर सरकार ने युवाओं को ठगा’

06:53 AM Jan 12, 2025 IST

फतेहाबाद, 11 जनवरी (हप्र)
सर्व कर्मचारी संघ की बैठक शनिवार को भट्टू रोड स्थित पब्लिक हेल्थ कार्यालय में हुई। जिला सचिव सुरजीत दुसाद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार चुनाव में ‘पक्का रोजगार- कौशल रोजगार’ का नारा देकर जनता के बीच गई। तब सर्व कर्मचारी संघ ने प्रदेश के पार्टी अध्यक्षों को ज्ञापन देकर कहा था कि हरियाणा रोजगार कौशल निगम की जगह युवाओं को पक्का रोजगार दिया जाए, लेकिन सरकार ने युवाओं की मांग को अनसुना कर दिया। अब सरकार ने अपने ही कौशल रोजगार में लगे कर्मचारियों को हटाने के आदेश पारित कर दिए हैं। सर्व कर्मचारी संघ सरकार के इस कदम की कड़े शब्दों में निंदा करता हुए मांग करता है कि हटाए गए कर्मचारियों को खाली पदों पर लगाकर इन्हें पक्का रोजगार दिया जाए अन्यथा सरकार के विरोध में सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आन्दोलन करने पर मजबूर होगा। प्रधान राजपाल मिताथल ने कहा कि प्रदेश में सरकारी विभागों को सिकोडऩे का काम कर रही है।

Advertisement

Advertisement