मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फिल्मी स्टाइल में आये बदमाश, रंगदारी न देने पर गोली मारने की दी धमकी

09:06 AM Nov 20, 2024 IST
दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर वारदात के बाद जांच पड़ताल करते पुलिसकर्मी। -हप्र

रेवाड़ी, 19 नवंबर (हप्र)
मंगलवार को दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित एक कार्यालय पर फिल्मी स्टाइल में बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने दिनदहाड़े कर्मचारियों से मारपीट कर रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर गोली से उड़ा देने की धमकी देते हुए बदमाश फरार हो गए। बदमाशों ने जाते-जाते कार्यालय पर पथराव किया और दो कर्मचारियों को घायल कर दिया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही कसौला व बावल थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। समाचारों के अनुसार दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर शीशराम ने क्रेन सर्विस देने का कार्यालय खोला हुआ है। मंगलवार की सुबह शीशराम कार्यालय में नहीं थे और उनके ऑपरेटर काम कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर तीन बदमाश सवार होकर आए और एक गैंगस्टर का नाम लेते हुए रंगदारी की मांग की। कार्यालय में मौजूद ऑपरेटर चेतन व अमित ने रंगदारी देने से इनकार किया तो उन्होंने उन पर हमला बोल दिया और जमकर पिटाई की। उन्होंने रंगदारी नहीं देने पर बार-बार गोली मारने की धमकी दी। इस बीच एक ऑपरेटर ने अपने मालिक शीशराम को फोन कर सूचना दी। बदमाशों से निटपने के लिए शीशराम स्वयं कार्यालय पहुंचा और फोन कर अपने साथियों को भी बुला लिया। उस समय जमा हुई भीड़ को देखकर बदमाश बाइक पर भागने का प्रयास करने लगे। जाते-जाते उन्होंने कार्यालय पर पथराव किया और चेतन और अमित को घायल कर दिया। सूचना मिलते ही संबंधित क्षेत्र कसौला थाना पुलिस के साथ-साथ बावल पुलिस भी मौके पर पहुंची। शीशराम ने बताया कि हाइवे पर बदमाशों का बोलबाला है। पुलिस कोई सुरक्षा नहीं देती।
मौके पर पहुंचे जांचकर्ता अधिकारी अजित सिंह ने कहा कि शीशराम के कार्यालय पर आये बदमाशों ने धमकी दी है। फोन आते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। बदमाशों के हमले में दो कर्मचारी घायल हुए हैं।

Advertisement

Advertisement