सुंदर कांड पाठ में किया हनुमान जी की महिमा का गुणगान
गुहला चीका (निस)
भारत विकास परिषद शाखा चीका द्वारा मासिक सुंदरकांड का पाठ योग केंद्र हूडा कालोनी नंबर 3 में किया गया। पाठ में सभी सदस्यों ने सपरिवार शामिल हो हनुमान जी का गुणगान किया। उपाध्यक्ष महिला सहभागिता प्रमुख डॉ सरिता भाठला, डॉ. निधि बंसल, डॉ. रुबी गांधी व परिषद की महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। दीप प्रज्वलन व गणेश वंदना के पश्चात सुंदरकांड का पाठ संगीतमय ताल व लय के साथ किया गया। इसके पश्चात श्री हनुमान जी की आरती की गई। शाखा अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार गुप्ता ने हनुमान जी की महिमा का गुणगान करते हुए राम नाम की माला का जाप करवाया। आज के पाठ में प्रसाद की सेवा वरिष्ठ सदस्य रविन्द्र बंसल द्वारा की गई। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष महेंद्र गर्ग, वरिष्ठ सदस्य प्रेम सिंह पूनिया, अमित महाजन, डॉ. दिनेश कौशिक, विपिन्न गर्ग, टेकचंद शर्मा, विनीत गोयल, पूजा मित्तल दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित रहे।