उपचाराधीन युवती ने 11 दिन बाद तोड़ा दम
सोनीपत, 8 सितंबर (निस)
गांव प्याऊ मनियारी में पेट्रोल डालकर जलाई गई युवती की 11 दिन बाद उपचार के दौरान मौत हो गई। युवती ने अपने प्रेमी पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप लगाया था। साथ ही मामले में प्रेमी की मां पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामले में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था। उसके बाद से वह दिल्ली के अस्पताल में उपचाराधीन थी। युवती ने बुधवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवती की मौत के बाद पुलिस ने दिल्ली में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
कुंडली के प्याऊ मनियारी में राहुल के साथ लिव-इन में रहने वाले 20 वर्षीय युवती व उसके प्रेमी राहुल को 28 अगस्त की देर रात जली हालत में नरेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से युवती को दिल्ली रेफर कर दिया था। पुलिस सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में पहुंची थी तो युवती 95 फीसदी जली हालत में मिली थी। उसने पुलिस को बताया था कि वह उत्तर प्रदेश के जिला शामली की रहने वाली है। वह 2 साल से प्याऊ मनियारी निवासी राहुल के साथ लिव-इन में रह रही थी और 8 माह की गर्भवती है। युवती ने आरोप लगाया था कि राहुल और उसकी मां उसे प्रताड़ित कर रहे थे। रात को करीब एक बजे राहुल ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। इसमें वह झुलस गयी थी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बच्चे की हो गई थी मौत
युवती 8 माह की गर्भवती थी। उसके 95 फीसदी जलने के कारण उसकी डिलीवरी कराई गई थी। उसने बेटे को जन्म दिया था। हालांकि बच्चे की मौत हो गई थी।