मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोहतक में हुए गोलीकांड में घायल युवती की भी पीजीआई में मौत, सिर में मारी गई थी गोली

07:12 PM Aug 29, 2021 IST

अनिल शर्मा

Advertisement

रोहतक, 29 अगस्त

शिवाजी कालोनी थाना के अंतर्गत बाग वाली गली में हुए गोलीकांड की शिकार हुई 17 वर्षीय नेहा ने भी अल सुबह पीजीआई में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। युवती के सिर में गोली मारी गई थी और घटना के बाद से ही उसकी हालत नाजुक बनी हुई थी, जिसे गुरुग्राम मेदांता भी ले जाया गया था, लेकिन उसे वापस पीजीआई भेज दिया। नेहा की मौत के बाद अब परिवार में 19 वर्षीय अभिषेक ही रह गया है। मां-पिता व नानी की पहले ही मौत हो चुकी है।

Advertisement

शुक्रवार को बाग वाली गली निवासी पहलवान प्रदीप उर्फ बब्लू, उसकी पत्नी बबली व सास रोशनी की घर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी, जबकि प्रदीप की बेटी नेहा मलिक गोली लगने से गंभीर रुप से घायल हो गई थी, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया था। रविवार अल सुबह तीन बजे नेहा की भी पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। पीजीआई में देर रात सिर का ऑप्रेशन कर गोली निकाली गई थी, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और उसकी मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक खुद जुटे जांच में

चौहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा स्वयं जांच में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मामले में सामने आएं और उनसे पूछताछ की जा रही है। मामले को लेकर डीजीपी ने अब तक की गई जांच को लेकर स्टे्टस रिपोर्ट मांगी है। बताया जा रहा है कि पुलिस हत्याकांड के सुलझाने के करीब पहुंच गई है और पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जोकि परिवार के नजदीकी बताया जा रहा है।

Advertisement
Tags :
गोलीकांडपीजीआईयुवतीरोहतक