मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लुधियाना नगर निगम की जनरल बॉडी मीटिंग विपक्ष के शोर-शराबे और प्रदर्शन के बीच समाप्त

10:45 AM May 10, 2025 IST

लुधियाना 9 मई (निस)
लुधियाना नगर निगम के जनरल हाउस की मीटिंग आज शोर शराबे, नारेबाजी, वाक आउट और विपक्ष के धरने के बीच समाप्त हो गई। बैठक की अध्यक्षता मेयर प्रिंसिपल इंदरजीत कौर ने की ।
भाजपा गुट के नेता राकेश सिक्का नें विपक्ष की ओर से बहस शुरू करते हुए कहा कि सदस्यों को ऐजेंडे की कापियां वितरित नहीं की गई । एक हजार से ज्यादा पेज का एजेंडा केवल विभिन्न दलों के नेताओं को निगम प्रशासन की ओर से एक दिन पूर्व भेजा गया जो ग़लत है। इसपर सदन में उपस्थित सभी पार्षद अपनी सीटों से उठकर उनका समर्थन करने लगे। इस बीच कांग्रेस गुट के नेता शाम सुंदर मल्होत्रा ने कहा कि निगम नें सारे शहर‌ के विकास कार्यों को छोड़‌ केवल लुधियाना पश्चिम विधानसभा क्षेत्र, जहां निकट भविष्य में उप चुनाव होने जा रहे हैं, पर सारी राशि खर्च की जा रही है जो सभी प्रकार के नियमों उप नियमों का हनन है । उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को ऐजेंडे की प्रतियां वितरित की जाये । ऐसा न होने पर विपक्ष के सभी पार्षद सदन में ही धरना देकर बैठ गये और नारेबाजी करने लगे। शोर-शराबे के बीच सत्ताधारी आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह ने कहा कि सभी प्रस्ताव पारित और मीटिंग खत्म होने की घोषणा कर दी। इस घोषणा पर विपक्षी सदस्य वहिष्कार कर सदन के बाहर आकर फिर धरने पर बैठ गए।

Advertisement

Advertisement