हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिए बंद
06:02 AM Oct 11, 2024 IST
Advertisement
गोपेश्वर (एजेंसी)
Advertisement
उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल क्षेत्र में स्थित सिख तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के कपाट बृहस्पतिवार को परंपरागत पूजा-पाठ और कीर्तन के साथ शीतकाल के लिए बंद हो गए। चमोली जिले में पहाड़ की चोटी पर स्थित हेमकुंड साहिब में इस मौके पर ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु अरदास में शामिल हुए। श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा समेत समिति के अन्य पदा्धिकारी और स्थानीय प्रशासन के लोग भी इस दौरान मौजूद थे। कपाट बंद होने के बाद श्रद्धालुओं के जत्थे भजन कीर्तन करते हुए वापस घांघरिया और गोविंदघाट के लिए निकले। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि इस साल 1,83,722 श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन के लिए पहुंचे जबकि पिछले साल कुल 1,77,463 तीर्थयात्री पहुंचे थे।
Advertisement
Advertisement