राष्ट्रीय, स्टेट अवार्डी शिल्पकारों की कला से महकी महोत्सव की बगिया
कुरुक्षेत्र, 3 दिसंबर (हप्र)
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पद्मश्री, राष्ट्रीय, स्टेट और संत कबीर अवार्ड से सम्मानित शिल्पकारों ने अपनी शिल्पकला को लेकर पहुंचे है। शिल्पकला से अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव की बगिया अलग-अलग शिल्पकलाओं के संगम से महक उठी है। शिल्पकला की बगिया में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक कला केंद्र पटियाला की तरफ से एक पद्मश्री अवार्डी, 10 राष्ट्रीय अवार्डी, 2 सर्टिफिकेट ऑफ मेरिट अवार्डी, 2 संत कबीर अवार्डी और 3 स्टेट अवार्डी अपने-अपने प्रदेश की शिल्पकला को लेकर आए हैं। उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2024 में एनजेडीसीसी की तरफ से देश के जाने-माने शिल्पकारों को बुलाया गया है। इस महोत्सव में पंजाब, पटियाला की लाजवंती को एम्ब्रायडरी की शिल्पकला के क्षेत्र में भारत सरकार की तरफ से पदमश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस शिल्पकार ने स्टॉल नंबर 41 पर अपनी शिल्पकला को रखा है। महोत्सव के मुख्य कार्यक्रमों का आयोजन 5 से 11 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के इन कार्यक्रमों के प्रबंधों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त 4 दिसंबर को 12.30 बजे लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगी।
ये जानकारी केडीबी के सीईओ पंकज सेतिया ने दी है।