गीतापुरम में प्रवाहित हुई गीता ज्ञान की गंगा, प्रतिभागियों ने पेश की मनमोहक प्रस्तुतियां
रेवाड़ी, 11 दिसंबर (हप्र)
अध्यात्म, कला, ज्ञान व संस्कृति के संगम को समर्पित शहर के बाल भवन ‘गीतापुरम’ में चल रहे तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन का शुभारंभ डीसी अभिषेक मीणा ने श्रीमद्भागवत गीता के समक्ष दीप प्रज्वलन व पूजा-अर्चना कर किया। इसके उपरांत विभिन्न स्कूलों के प्रतिभागियों ने गीता पर आधारित अनेक मनमोहक, रंगारंग व सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समा बांधा और दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हरियाणा की समृद्ध लोक कला व संस्कृति की झलक साफ नजर आई। जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का आगाज जितना बेहतरीन और शानदार रहा, इसका समापन उससे भी कहीं उत्कृष्ट व सराहनीय रहा। कलाकारों ने गीता पर आधारित शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर समा बांध दिया जिससे माहौल पूरा गीतामय हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के उपरांत ब्रह्माकुमारी बहन बृजेश तथा विश्वकर्मा विद्यालय की प्राचार्या श्रुति ने गीता पर आधारित व्याख्यान दिए। गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर सुबह 11 बजे एक मिनट गीता का पाठ किया। जिलाभर में एक ही समय पर गीता के प्रथम, मध्य व अंतिम तीन श्लोक एक साथ गूंजे।
शहर में निकाली गई भव्य नगर शोभायात्रा : गीता जयंती महोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को रेवाड़ी शहर में भव्य नगर शोभायात्रा निकाली गई, जिसे भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने झंडी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा में विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न देवी-देवताओं की दो दर्जन से अधिक मनोहारी झांकियां निकाली गईं। इस अवसर व्यापार मंडल से अजय मित्तल, उप निदेशक एवं डीआईपीआरओ सुरेंद्र सैनी, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, डीसीडब्ल्यूओ वीरेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, सिविल सोसायटी सदस्य रमेश कुमार वशिष्ठ, सतीश मस्तान, प्रियंका यादव, सीता, मनीष तथा जीओ गीता से नवीन अरोड़ा, मीनाक्षी अरोड़ा, संजीव दुआ सहित समाजसेवी, अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।