मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पुलिस तह तक जाएगी तभी होगा गिरोह का भंडाफोड़ : पिता

07:45 AM Jan 08, 2025 IST

लोहारू, 7 जनवरी (निस)
फरटिया भीमा गांव की छात्रा सुसाइड मामले में पीड़ित पिता काफी आहत और दुखी हैं। इसी गांव के कांग्रेस विधायक हैं जिनके काॅलेज में यह बेटी पढ़ती थी। पीड़ित पिता जगदीश ने कहा कि उनके पास मोबाइल की रिकाॅर्डिंग है। इसे उन्होंने पुलिस को भी दे दी है। आज जो लोग मेरी बेटी पर कीचड़ उछाल रहे हैं, यदि वह इस रिकाॅर्डिंग को वायरल कर देगा तो बेटी पर कीचड़ उछालने वाले मुुंह छुपाने लायक भी नहीं बचेंगे। पीड़ित पिता ने कहा कि मुझे केवल न्याय चाहिए। पुलिस और जांच एजेंसियां यदि तह तक जाएंगी तो इसमें गिरोह का भंडाफोड़ होगा।
पीड़ित पिता जगदीश ने बताया कि उसके हालात बहुत संवेदनशील बने हुए हैं। यदि ऐसा ही रहा तो उसे परिवार के साथ गांव फरटिया भीमा से पलायन करके जाना पड़ेगा। हालांकि उनके घर पर पुलिस का पहरा बना हुआ है। वे आज तो पुलिस सुरक्षा में हैं, लेकिन बाद में कहां जाएंगे।
उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि उनकी बेटी चली गई है। जो न्याय दिलाने में उनका साथ दे रहे हैं, वे उनके हितैषी हैं। यदि कांग्रेस विधायक को न्याय दिलाना है तो वह भी इस दुख में उनके साथ क्यों नहीं आ रहे। खुलासा करते हुए कहा कि बेटी की आत्महत्या किए जाने वाली रात को बेटी को लगातार फोन आ रहे थे। जगदीश ने कहा कि काॅलेज की प्रिंसिपल कहकर रही है कि अगस्त के बाद कोई फोन बेटी के पास नहीं किया गया, लेकिन प्रिंसिपल द्वारा 14 नवंबर को की गई बात की भी उनके पास रिकाॅर्डिंग है। उन्होंने बताया कि कल रात को भी 11: 07 मिनट पर उनके पास काॅलेज के पहले वाले मोबाइल से ही फोन आया था, ट्रू काॅलर पर शारदा काॅलेज आया हुआ है। इस फोन को उसने उठाया नहीं। इधर पुलिस की एसआईटीम इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। वहीं विधायक राजबीर फरटिया इस मामले की जांच सीआईआई या सिटिंग जज से कराने की मांग दोहरा रहे हैं।

Advertisement

Advertisement