For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में ‘खर्चा करो और पर्चा आउट कराओ’ का चल रहा खेल : दीपेंद्र हुड्डा

10:31 AM Oct 01, 2023 IST
हरियाणा में ‘खर्चा करो और पर्चा आउट कराओ’ का चल रहा खेल   दीपेंद्र हुड्डा
सोनीपत में शनिवार को छात्र संघ के चुनाव में निर्वाचित उपाध्यक्ष अभि दहिया का अभिनंदन करते सांसद दीपेंद्र हुड्डा, विधायक सुरेंद्र पंवार व अन्य ।-हप्र
Advertisement

सोनीपत, 30 सितंबर (हप्र)
सांसद दीपेंद्र हुड्डा दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद पर शानदार जीत दर्ज करने वाले अभि दहिया के सोनीपत में आयोजित अभिनंदन एवं धन्यवाद समारोह में भाजपा-जजपा सरकार पर जमकर बरसे।
उन्होंने प्रदेश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नशाखोरी और हरियाणवी युवाओं के हकों पर हो रहे प्रहार के खिलाफ युवाओं से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।
सेक्टर-23 में अभि दहिया के निवास पर आयोजित समारोह में सांसद हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा-जजपा सरकार साजिश के तहत हरियाणवी युवाओं से भर्तियों के मौके छीनकर दूसरे राज्य के लोगों को ज्यादा मौके दे रही है। पर्ची और खर्ची की बात करने वाले अब भर्तियों में ‘पर्चा और खर्चा’ यानी खर्चा करो और पर्चा आउट कराओ का खेल कर रहे हैं। पारदर्शिता के नाम पर सुनियोजित ढंग से पेपर लीक करवाकर बड़ा भर्ती घोटाला अंजाम दिया जा रहा है। सरकार ने एचपीएससी की कमान ऐसे दागियों को दी हुई जिन पर पहले से ही भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के गंभीर आरोप लग चुके हैं।
एचपीएससी को तुरंत भंग करते हुए भर्ती घोटालों की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।
इस मौके पर विधायक जगबीर मलिक, विधायक सुरेंद्र पंवार विधायक जयवीर वाल्मीकि, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, पूर्व विधायक पदम दहिया, बिजेंद्र आंतिल, सुरेंद्र दहिया, सुरेंद्र शर्मा, अर्जुन दहिया, सुरेंद्र छिक्कारा, कपूर नरवाल, मनोज रिढ़ाऊ, वीरेंद्र दूहन, युवा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ललित पंवार, जसपाल खेवड़ा, गुल्लू रापड़िया, सुनील कटारिया, अमन दहिया समेत भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी और कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement

एचसीएस परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप

सांसद दीपेेंद्र हुड्डा ने कहा कि हाल में एचसीएस एलाइड सर्विस की मुख्य परीक्षा में 100 पदों के लिये सिर्फ 61 उम्मीदवारों को ही पास किया गया है जो एक बड़े और सुनियोजित भर्ती घोटाले की ओर इशारा कर रही है। एचपीएससी के इन नतीजों से हरियाणा के लाखों युवाओं के सपने चकनाचूर हो गये हैं। मीडिया रिपोर्टस इस परीक्षा में गंभीर अनियमितताओं की ओर इशारा कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement