नयी शिक्षा नीति से युवाओं का भविष्य चौपट : अभय चौटाला
सिरसा, 15 फरवरी (हप्र)
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि वर्ष 2024 में प्रदेश में इनेलो की सरकार के गठन के साथ ही शिक्षा क्षेत्र में उन्नति के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे। वे बृहस्पतिवार को छात्र संगठन आईएसओ के पांचवें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला की अध्यक्षता में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में आयोजित पांचवें स्थापना दिवस को छात्र क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने नई शिक्षा के नाम पर युवाओं को गुमराह किया हुआ है जिससे उनका भविष्य चौपट हो रहा है और वे गलत रास्ते पर चल निकले हैं। आईएसओ के राष्ट्रीय प्रभारी अर्जुन चौटाला ने कहा कि आईएसओ छात्र संघ के प्रत्यक्ष रूप से चुनावों का पक्षधर है। जिला परिषद सिरसा के चेयरमैन कर्ण सिंह चौटाला, उमेद सिंह लोहान, आईएसओ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद गोस्वामी भी मौजूद थे। पंजाबी व हरियाणवीं कलाकार मनकीरत औलख, अमन जाजी, मासूम शर्मा, दिव्यंका सिरोही ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।