For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवाओं के भविष्य पर लगा ग्रहण, बेरोजगारी छू रही आसमान : देवराज महता

10:08 AM Aug 30, 2024 IST
युवाओं के भविष्य पर लगा ग्रहण  बेरोजगारी छू रही आसमान   देवराज महता
देवराज महता

भिवानी, 29 अगस्त (हप्र)
वरिष्ठ कांग्रेेस नेता देवराज महता ने कहा कि जिस तरह भाजपा चुनाव की तारीखों को टालने की मांग कर रही है, उससे स्पष्ट है कि वह मतदान से पहले ही हार मान चुकी है। अगर भाजपा को छुट्टियों को लेकर कोई चिंता थी तो उसे वोटिंग पोस्टपोन की बजाय वोटिंग प्रीपोन करने की अर्जी चुनाव आयोग के सामने लगानी चाहिए थी। देवराज आज हरियाणा मांगे हिसाब अभियान के तहत भिवानी शहर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिधर भी देखो बदलाव दिख रहा है लोगों की इच्छा है कि कांग्रेस की सरकार आए। जनता ने भाजपा को दस साल का मौका दिया पर जनता को कुछ भी नहीं मिला, आज भाजपा के हाथ से बाजी निकल चुकी है और हारी हुई बाजी नहीं जीत सकती। उन्होंने कहा कि मंहगाई को लेकर हर वर्ग के लोग परेशान है सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को हो रही है। उन्हें घर तक चलाने में कठिनाई हो रही है। आज युवाओं के भविष्य पर ग्रहण लगा दिया है, रोजगार देने का वायदा किया था पर भाजपा देने के बजाए छीनने में लगी हुई है। सीएमआई की रिपोर्ट कहती है कि हरियाणा बेरोजगारी में देश में नंबर वन है। उन्होंने कहा कि केंद्र हर साल दो करोड़ नौकरी देता तो प्रदेश के युवाओं को भी नौकरी मिलती, प्रदेश में दो लाख पद खाली पड़े है, बैकलॉग पूरा नहीं किया गया, एससी और बीसी बैकलॉग की यही हालत है, एचकेआरएन के तहत कर्मचारी रखकर उनका मानसिक, शारीरिक और आर्थिक शोषण किया जा रहा है, समान काम समान वेतन का ख्याल नहीं रखा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आने पर बुजुर्गों को पेंशन, युवाओं को रोजगार समेत सभी वादों को पूरा करने का कार्य कांग्रेस सरकार करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement