मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार दोनों गांवों में चूल्हा तक नहीं जला

10:29 AM Apr 12, 2024 IST
कनीना में बृहस्पतिवार को अस्पताल में भर्ती छात्रा के परिजनों से बात करतीं डीसी मोनिका गुप्ता। -निस

कनीना/महेंद्रगढ़, 11 अप्रैल (निस)
स्कूल बस पलटने से गांव झाड़ली में धनौंदा गांव के विद्यार्थियों की मौत का समाचार सुनकर हर कोई शोक में डूब गया। सोशल मीडिया से जैसे ही यह समाचार गांव में पहुंचा वहां मातम पसर गया। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। विद्यार्थियों की मौत पर ग्रामीण बेहाल हो गए।
सभी विद्यार्थी सुबह नहा-धोकर, टिफिन पैक करवा कर स्कूल जाने के लिए बस में सवार हुए थे। उन्हें नहीं पता था कि रास्ते में मौत उनका इंतजार कर रही है। जिन ग्रामीणों व अधिकारियों ने हादसे को देखा उनकी रूह कांप उठी। बृहस्पतिवार को गणगौर का पर्व होने के चलते बच्चे नए कपड़े पहनकर समारोह में हिस्सा लेने की चर्चा कर रहे थे। उन्हें नहीं पता था कि वह वापस लौटकर कभी घर नहीं पहुंचेंगे | जिन घायल विद्यार्थियों ने मौत के मंजर को नजदीक से देखा वे रह रहकर चीख रहे थे। अस्पताल में व्यवस्था संभाल रहे एसडीएम सुरेंद्र सिंह की आंखें भी भर आई| पुलिस ने सभी मृतकों का नागरिक अस्पताल महेंद्रगढ़ में मेडिकल बोर्ड से पंचनामा करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। धनौंदा तथा झाड़ली गांवों में हादसे के बाद चूल्हा तक नहीं चला। हादसे में मरनों वालों में चार एक ही गांव झाड़ली के थे। इनमें राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भानजे एवं पूर्व सरपंच संजय शर्मा का पुत्र भी शामिल था। हादसे के बाद गमगीन माहौल के बीच चारों बच्चों का गांव झाड़ली के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। दो सगे भाइयों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार के गमगीन माहौल में प्रदेश की शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा और पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा  भी पहुंचे।
नारनौल (हप्र) : गांव झाड़ली के लिए बृहस्पतिवार का दिन बड़ा दुखद रहा। गांव के चार बच्चों की स्कूल बस हादसे में मौत ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया।हादसे में इसी गांव के चार बच्चे घायल भी हुए है। हादसे में जख्मी हुए छात्र आदित्य ने कहा कि बस चालक ने शराब पी रखी थी व 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बस चला रहा था।
सांसद धर्मबीर सिंह जब ग्राम झाड़ली में पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के कोप का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने सांसद को खरी-खरी सुनायी और कहा कि जब चुनाव आए तो आ गए, पहले भी आते जाते रहते और प्रशासन को टाइट करते रहते तो ये दुर्घटना नहीं होती।

Advertisement

‘घायल छात्रों का सरकार उठाएगी खर्च’

रेवाड़ी (हप्र) : स्वास्थ्य मंत्री डॉ़ कमल गुप्ता बृहस्पतिवार को घायल विद्यार्थियों का हालचाल जानने के लिए रेवाड़ी के मात्रिका अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की प्राथमिकता उपचाराधीन विद्यार्थियों का समुचित इलाज कराना है। इनके इलाज पर होने वाला खर्च सरकार उठाएगी।
गुरुग्राम (हप्र) : घायल दो छात्रों को आर्टिमिस अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां बृहस्पतिवार देर शाम स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता दोनों बच्चों का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। इस दौरान सीएमओ डॉ़ वीरेंद्र यादव भी पहुंचे। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि एक छात्र और छात्रा गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों के नाम प्रियांशु और सपना हैं। एक
छात्र कोमा में है।

कैंडल मार्च निकाला

नारनौल (हप्र) : वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ़ राज सुनेश व आजाद चौक युवा संगठन ने कैंडल मार्च निकालकर स्कूल बस हादसे में मासूमों को खोने वाले परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। लोगों ने इस दौरान दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत बच्चों की आत्मा को श्रद्धांजलि दी। घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस मौके पर संदीप, विजय जिंदल, लोकेश शर्मा विनोद यादव, भगवानदास, मोहित जिंदल, त्रिभुवन वर्मा, हर्ष सैनी, भगत सिंह सैनी, रीना, सुमन, रिया, निकिता सुरेश फोजी, प्रकाश और तनुश्री मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement