For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फतेहाबाद में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा, दहशत में लोग

10:34 AM Jun 18, 2024 IST
फतेहाबाद में कानून व्यवस्था का निकला जनाजा  दहशत में लोग
Advertisement

फतेहाबाद, 17 जून (हप्र)
फतेहाबाद शहर में कानून व्यवस्था का जनाजा निकला हुआ है। पिछले कुछ दिनों से आपराधिक घटनाओं में अचानक वृद्धि हुई है, सरेआम गोलियां चल रही हैं और प्रशासन नकारा साबित हो रहा है। लोग दहशत के माहौल में जी रहे हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता डाॅ. वीरेंद्र सिवाच ने यह आरोप लगाया और भाजपा सरकार को इस विफलता पर घेरते हुए कहा कि इस सरकार में न तो जनता के चुने हुए प्रतिनिधि सुरक्षित हैं और न ही पुलिस अफसर, ऐसे में आम आदमी की हालत क्या होगी, यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि जघन्य तरीके से की गई हत्या ने एक बार फिर इस बात को साबित कर दिया है कि प्रदेश में कानून का शासन नहीं है और चारों तरफ अपराध और अपराधियों का बोलबाला है। डॉ. वीरेंद्र सिवाच ने कहा कि आज अराजकता का माहौल है और सरकार हर फ्रंट पर नकारा साबित हो रही है। चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य का क्षेत्र हो, बेरोजगारी की समस्या है, भ्रष्टाचार चरम पर है। उन्होंने कहा कि 2 वर्ष पूर्व आई बाढ़ से भूना में सैकड़ों घर नष्ट हो गए थे। घरों में पानी घुस गया था और दुकानों में करोड़ों का सामान खराब हो गया था लेकिन आज तक को मुआवजा नहीं दिया गया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement