For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गमगीन माहौल में हुआ चारों मृतकों का एक साथ संस्कार

06:58 AM Dec 10, 2024 IST
गमगीन माहौल में हुआ चारों मृतकों का एक साथ संस्कार
Advertisement

शाहाबाद मारकंडा, 9 दिसंबर (निस)
गांव यारा में बीते दिन एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या कर खुद भी सल्फास खाकर अपनी इहलीला समाप्त करने के मामले में पुलिस ने चारों मृतकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए और चारों मृतकों का गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शाहाबाद थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर मामला दर्ज किया गया है और आगे मामले की जांच करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उपचाराधीन केशव के बयान भी दर्ज किए जाएंगे और जांच की जाएगी।
पुलिस को दी शिकायत में गांव यारा निवासी साहिल ने कहा कि 8 दिसंबर को उसके फोन पर 5 हजार रुपए उसके ताऊ नायब सिंह से प्रात: साढ़े सात बजे ऑनलाइन आए। जब उसने अपने ताऊ नायब सिंह से फोन करना चाहा तो फोन बंद आया। फिर उसने अपने भाई दुष्यंत को फोन किया और पूछा कि 5 हजार रुपए उसके खाते में किस काम के लिए डाले हैं तो दुष्यंत ने कहा कि कुछ सामान मंगवाना है, इसलिए डाले हैं। जब वह सामान के बारे में पूछने के लिए दुष्यंत के घर गया तो देखा कि गेट बंद था। जब वह अपने पिता धर्मबीर को लेकर दुष्यंत के घर में पीछे की दीवार फांद कर अंदर गया तो देखा कि उसका ताऊ नायब सिंह, अमृत कौर अपने कमरे के बैड पर मृत पड़े थे। फिर वह ऊपर चौबारे में गए तो कमरे में दुष्यंत, उसकी पत्नी अमनप्रीत कौर, बेटा केशव तीनों बेहोश थे। वह तुरंत तीनों लोगों को लेकर अपनी गाड़ियों में इलाज के लिए लाइफ केयर अस्पताल शाहाबाद लेकर आए, जहां पर डॉक्टर ने चैक करने पर अमनप्रीत को मृत घोषित किया तथा दुष्यंत व केशव को आदेश अस्पताल मोहड़ी ले जाने के लिए रैफर किया। मोहड़ी अस्पताल पहुंचने पर दुष्यंत की मौत हो गई तथा बच्चा केशव गंभीर रूप से घायल आदेश अस्पताल मोहड़ी में दाखिल है।
शिकायत में कहा गया कि उसके भाई दुष्यंत ने एक सुसाइड नोट लिखा है। सुसाइड नोट के अनुसार उसकी व उसके परिवार की मौत के जिम्मेवार विक्रम व उसका परिवार है, जो कनाडा में रहता है, जिसने उसे बुरी तरह से फंसा दिया है। उसकी वजह से चंद्रभान, उसके बेटे सलिंद्र, उसके जमाई संदीप तथा लड़की कोमल ने उसके परिवार को बहुत परेशान किया है। इसी वजह से दुष्यंत ने तंग आकर अपने परिवार को खत्म कर लिया। आरोपी विक्रम गांव बुहावा का रहने वाला था और संदीप व कोमल गांव जटवाड़ा जौली सोनीपत व चंद्रभान व सुरेंद्र इनके रिश्तेदार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement