कबीरपंथी समाज सुधार सभा के संस्थापक को किया याद
बीबीएन, 20 फरवरी (निस)
सतगुरु कबीर आश्रम के सामुदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल) मानपुरा में हिमाचल प्रदेश कबीरपंथी समाज सुधार सभा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय डॉ. जगदीश चन्द का स्मृति दिवस मनाया गया। स्मृति दिवस समारोह की अध्यक्षता कबीर पंथी समाज सुधार सभा के प्रधान मस्त राम बैजनाथ (कांगड़ा) द्वारा की गई। सतगुरु कबीर ज्ञान मंदिर सकड़ी बैजनाथ द्वारा स्वर्गीय डॉ. जगदीश के प्रति सामाजिक कार्यों को याद किया। मस्त राम ने कहा जो अपने जीवन को समाज के लिए जीते हैं उन्हें ही समाज याद करता है। आज के इस स्मृति दिवस समारोह में बहुजन एकता मिशन महापंचायत के सदस्यों ने भी भाग लिया और आपसी सहयोग और तालमेल बनाए रखने की अपील की।
कबीरपंथ महासभा मुख्यालय चंडीगढ़ और उसकी प्रादेशिक इकाइयों के पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कबीरपंथ महासभा की केंद्रीय कार्यकारिणी के महासचिव राजीव परमार और वरिष्ठ उप प्रधान गणपत राय कबीर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।