पूर्व प्रधान ने खाता फ्रीज करने को लिखा, उपप्रधान ने दस्तावेज दिखाकर चालू कराया
राजपुरा, 3 अगस्त (निस)
पटेल कॉलेज मैनेजमेंट सोसायटी के पूर्व प्रधान गुरिंदर सिंह दुआ वा पूर्व महासचिव शिव जलान ने कॉलेज व स्कूल के बैंक अकाउंट से लेन-देन रोकने के लिए बैंक को पत्र लिखा है। जानकारी के अनुसार कुछ सप्ताह पहले कॉलेज मैनेजमेंट सोसायटी के पद से इस्तीफा देने के बाद अब दुआ व जलान ने पटेल कालेज, पटेल स्कूल राजपुरा व पटेल स्कूल भपल के पीएनबी में अकाउंट का आपरेशन रोकने के लिए पत्र लिखकर बताया कि कुछ समय पहले सोसायटी के पदों से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद सोसायटी के खाली पड़े पदों के चुनाव नहीं कराया गया। पत्र में उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव नहीं हो जाते अकाउंट से लेनदेन रोका जाए। कार्यकारी प्रधान के तौर पर काम कर रहे मौजूदा उप प्रधान राजेश आनंद ने बताया कि उन्होंने बैंक जाकर संविधान की कॉपी दी है, जिसमें साफ है कि प्रधान द्वारा पद छोड़ने के बाद उपप्रधान अकाउंट अापरेट कर सकता है। इसके बाद बैंक खाता आपरेट हो गया। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज व स्कूल स्टाफ की सैलरी रोक कर माहौल खराब करने की कोशिश थी, जो फेल हो गई है।