महीनों से फटा सीएचसी खारवन के प्रवेश द्वार का फ्लैक्स
जगाधरी (निस) : जगाधरी क्षेत्र के खारवन व मैहलावांली जिले के सबसे बड़े गांव हैं। इन दोनों ही गांवों के काफी लोग सेना में रह चुके हैं। विदेश में भी दर्जनों परिवार रहे हैं। गांव खारवन में सरकार ने लाखों रुपये खर्च कुछ साल पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का नया भवन बनाया था। इसके तहत दर्जनों गांंव, सब सेेंटर आदि आते हैं। इस गांव के स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर लगा फ्लैक्स बीते करीब 6 माह से फटा हुआ है। इतना ही नहीं गेट के आसपास कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि इतने महीने से फटे हुए फ्लैक्स तक को ठीक नहीं कराया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इंचार्ज डा. इशान कटारिया का कहना है कि प्रवेश द्वार का बोर्ड बनने दिया हुआ है। जल्दी ही इसे लगवा दिया जाएगा। कूड़े बारे में उनका कहना था कि ग्राम पंचायत को कहा गया है। गांव के सरपंच गुरजैंट सिंह का कहना है कि इस ग्राम पंचायत मेें सात सफाई कर्मी है। वह अपना काम कर रहे हैं। सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने में गांव वालों को भी सहयोग करना चाहिए।