मतगणना कर्मियों की प्रथम रिहर्सल आज से
हिसार (हप्र) :
जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप दहिया ने बताया कि मतगणना को निष्पक्ष, पारदर्शी तथा व्यवस्थित तरीके से संपन्न करवाने की उद्देश्य को लेकर सभी मतगणना कर्मचारियों के लिए प्रथम प्रशिक्षण शिविर 30 मई को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित चौधरी रणबीर सिंह ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसी प्रकार द्वितीय प्रशिक्षण शिविर 3 जून को इसी सभागार में सायं 3 आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा 3 जून को ही मतगणना कर्मियों की द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य भी पूरा किया जाएगा। जिले में स्थापित किए गए मतगणना केंद्रों के आसपास 200 मीटर के दायरे में जिलाधीश प्रदीप दहिया ने धारा 144 लगाने के आदेश जारी किए हैं।
चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में लगेगा प्रशिक्षण शिविर
जींद (हप्र) : लोकसभा चुनावों के लिए जींद जिले में डाले गए वोटों की गिनती के लिए कार्यशाला बृहस्पतिवार और 3 जून को जींद के चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय परिसर में होगी। इसमें मतगणना ड्यूटी में लगाए गए कर्मियों को जरूरी प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला की सभी ईवीएम स्ट्रांग रूम में कड़े सुरक्षा घेरे में रखी गई हैं। मतों की गणना को लेकर सभी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं।