मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

पहली बारिश ने खोली सरकार के दावों की पोल : सुशील गुप्ता

10:54 PM Jun 26, 2023 IST
Advertisement

चंडीगढ़, 25 जून (ट्रिन्यू)


आप के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ़ सुशील गुप्ता ने कहा कि रविवार को मानसून की पहली बारिश में ही प्रदेश के हालात बिगड़ गए। जारी बयान में उन्होंने कहा कि पहली बारिश ने ही खट्टर सरकार के विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है। हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी हालात जस के तस हैं। मिलेनियम सिटी के नाम से विख्यात गुरुग्राम की सड़कें मानसून की पहली बारिश में ही लबालब हो गईं। ज्यादातर सड़कें पानी से भरकर तालाब बन गई हैं। उन्होंने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि गुरुग्राम में 2016 से 2023 तक एक हजार करोड़ रुपये वर्षा जल प्रबंधन पर खर्च हो गए हैं, जबकि हालात में कोई खास बदलाव नहीं आया। वहीं पूरे प्रदेश की बात करें तो 2021-22 में ही वर्षा जल प्रबंधन को लेकर सात हजार करोड़ से ज्यादा बजट खर्च किया जा चुका है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement