सोनीपत से होगी प्रथम हरियाणा स्टेट रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत
सोनीपत, 1 जून (हप्र)
महिला व पुरूष वर्ग की प्रथम हरियाणा स्टेट रैंकिंग सीनियर व जूनियर (अंडर-19) बैडमिंटन टूर्नामेंट की शुरूआत सोनीपत में 7 से 10 जून के बीच हो रही है। एसोसिएशन ने रैंकिंग टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल जारी किया है।
जिले में काफी समय से खिलाड़ियों का रूझान बैडमिंटन में बढ़ता जा रहा है। खिलाडिय़ों की बढ़ती दिलचस्पी व उनके द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन को देखते हुए लंबे समय बाद हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन ने सोनीपत को राज्य स्तर के बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी दी है। वह भी महिला और पुरूष वर्ग दोनों वर्गों की। टूर्नामेंट में सीनियर व जूनियर (अंडर-19) के खिलाड़ी भाग लेंगे। खिलाड़ियों की उपयोगिता को साबित करने के लिए टूर्नामेंट में जीत हासिल व बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रैंक जारी की जाएगी।
एसोसिशन की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 7 से 10 जून के बीच सोनीपत की मलिक बैडमिंटन अकादमी में टूर्नामेंट खेला जाएगा। द्वितीय हरियाणा स्टेट सीनियर व जूनियर (अंडर-19) रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट फरीदाबाद में 24 से 27 जून के बीच खेला जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर विजेता व उपविजेता हिसार में 7 से 10 अगस्त के बीच आयोजित होने वाली हरियाणा स्टेट सीनियर व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेेंगे।
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन सोनीपत के सचिव जगबीर सिंह छिक्कारा ने बताया कि टूर्नामेंट को लेकर पूरी तैयारी कर ली
गई हैं।
रैंकिंग के आधार पर होगा खिलाड़ियों का चयन
हरियाणा टीम, उत्तरी क्षेत्र और उत्तरी क्षेत्र चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन राज्य रैंकिंग टूर्नामेंट के साथ-साथ राज्य चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। खिलाडिय़ों के आगे सभी आवेदन जिला सचिवों के माध्यम से स्वीकार की जाएगी। रैंकिंग टूर्नामेंट में असीमित आवेदन भेजे जा सकते हैं, लेकिन एक खिलाड़ी अधिकतम 3 इवेंट में भाग ले सकता है।
इस तरह मिलेंगी रैंक
हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन ने खिलाडिय़ों में निखार लाने और उनका हौंसला बढ़ाने के लिए प्रथम हरियाणा स्टेट रैंकिंग व जूनियर (अंडर-19) बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया है। टूर्नामेंंट में विजेता को 30 प्वाइंट, उपविजेता को 15 प्वाइंट, सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाले को 10 जबकि क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने पर 5 अंक रैंकिंग के तौर पर दिए जाएंगे। जबकि हिसार में आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में विजेता
को 40 प्वाइंट, उपविजेता को 20 प्वाइंट, सेमीफाइनल में खेलने वाले को 15 जबकि क्वार्टर फाइनल में भाग लेने वाले को 10 प्वाइंट दिए जाएंगे।
''प्रथम हरियाणा स्टेट रैंकिंग सीनियर व जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट (अंडर-19) की शुरूआत हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से सोनीपत में 7 से 10 जून के बीच होगी। इसके बाद फरीदाबाद में 24 से 27 जून के बीच रैंंकिंग टूर्नामेंट होगा। जबकि हिसार में 7 से 10 अगस्त के बीच आयोजित हरियाणा स्टेट सीनियर व जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप होगी, जिसमें चयनित खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं।''
-अजय कुमार सिंघानिया, महासचिव, हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन