For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

आग ने राख किए भूड़ी और गझान के जंगल

11:45 AM Jun 02, 2024 IST
आग ने राख किए भूड़ी और गझान के जंगल
मोरनी के जंगलों में लगी आग। -निस
Advertisement

मोरनी, 1 जून (निस)
इलाके के हरे–भरे जंगल चंद शरारती तत्वों की लापरवाही से राख हो रहे हैं। इलाके में पिछले करीब एक सप्ताह से ज्यादा समय से प्रतिदिन कहीं न कहीं जंगल मे आग देखी जा रही है। लोगों का मानना है की जानबूझ कर की जा रही शरारत ने इलाके को आग का ढेर कर दिया है, जिससे काफी सख्या में वन संपदा के साथ साथ जंगली जीव जंतु भी इस आग में जान दे चुके हैं। गत शुक्रवार को मोरनी खंड के आधा दर्जन स्थानों पर आग की भारी घटनाएं देखने को मिली। भूड़ी में लगी आग जिस पर स्थानीय युवाओं के सहयोग से करीब रात 11 बजे काबू पाया गया जिसने एक बड़े क्षेत्र को राख कर दिया। मौके पर हालांकि वन मंडल अधिकारी भी पहुंचे हुए थे। भूडी गांव के सरपंच प्रतिनिधि ज्वाला सिंह और युवा गगन, हेमंत, विक्की, चरणसिंह, परमजीत, रवि, लवली ,विशाल, अंकित, अभिषेक, नितिन, धीरज, मनु, कार्तिक, राम कुमार ,सुरेन्द्र शर्मा का सहयोग ना हो तो आग पर काबू नहीं पाया जा सकता था। उधर, मोरनी खंड के पंचायत प्रतिनिधियों ने भी इस आगजनी की घटनाओं को लेकर चिंता जताई।

Advertisement

Advertisement
Advertisement