मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

अनाज मंडी में फैली गंदगी अधिकारियों की देन : पंकज डावर

07:39 AM Jul 26, 2024 IST
गुरुग्राम की थोक अनाज और सब्जी मंडी में बृहस्पतिवार को समस्याएं सुनते कांग्रेस नेता पंकज डावर। -हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 25 जुलाई (हप्र)
गुरुग्राम की एकमात्र थोक सब्जी मंडी व अनाज मंडी खांडसा में छोटे से लेकर बड़े सभी व्यापारी व रोजाना यहां आने वाले हजारों ग्राहक मंडी में फैली गंदगी व मंडी में गंदगी के लगे बड़े-बड़े ढेर से परेशान हैं। यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का। डावर बृहस्पतिवार को मंडी के व्यापारियों के बुलावे पर उनकी समस्याएं जानने पहुंचे थे।
इस मौके पर पंकज डावर ने कहा कि अनाज मंडी की गंदगी देखकर लगता है कि यहां के प्रशासनिक अधिकारियों ने कभी भी अपने एसी कार्यालय से बाहर जाकर मौजूदा स्थिति पर नजर नहीं डाली। कितनी हैरानी की बात है कि यहां सुबह-शाम सब्जियां व फल बेचने वालों से अवैध तरीके से सफाई के नाम पर 10-10 रुपए वसूल किया जाता है।
पंकज डावर ने इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि यहां के डीसी व निगम कमिश्नर अनाज मंडी का दौरा करें व यहां की सफाई व्यवस्थाओं को ठीक करें साथ ही अवैध रूप से यहां पैसे वसूलने वाले ठेकेदारों पर उचित
कार्रवाई करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement