मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

चंडीगढ़ के आरजे और ट्राइसिटी एनजीओ द्वारा बनाई गई फिल्म पेस्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर बनाई पहचान

09:55 PM Sep 19, 2023 IST

चंडीगढ़, 19 सितंबर (ट्रिन्यू)
ट्राइसिटी स्थित गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) मीशान फाउंडेशन और ट्रिपी लेंसेस द्वारा निर्मित और शहर के आरजे मानव आनंद आहूजा द्वारा लिखित शॉर्ट फीचर फिल्म पेस्ट को प्रमुख फिल्म फेस्ट्स में काफी अधिक तारीफ मिली है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए मीशान फाउंडेशन की संस्थापक-निदेशक डॉ. प्रभजोत गरूं बज्जू ने फिल्म की स्क्रीनिंग और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें फिल्म के बारे में विस्तार से बताया गया। इसके साथ ही फिल्म को भारत के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में पहले ही मिल चुकी पहचान के बारे में भी जानकारी साझा की गई। डॉ. बज्जू ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘हमारी फिल्म पेस्ट ने हाल ही में आयोजित 74वें कलकत्ता इंटरनेशनल कल्ट फिल्म फेस्टिवल में ‘बेस्ट एक्सपेरिमेंटल फिल्म अवॉर्ड’ जीता है। फिल्म को 11वें भारतीय सिने फेस्टिवल-2023 मुंबई में सर्टीफिकेट ऑफ एक्सीलेंस भी मिला है। फिल्म का निर्माण मीशान फाउंडेशन और ट्रिपी लेंसेस द्वारा किया गया है।’’ यह फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी कई फेस्टिवल्स में हिस्सा लेगी और इसे और भी व्यापक और वैश्विक पहचान मिलने की उम्मीद है। फिल्म में मुख्य नायक की भूमिका रेडियो जॉकी से अभिनेता और लेखक बने मानव आनंद आहूजा-चंडीगढ़ के आरजे मानव ने निभाई है। आहूजा, जिन्होंने फिल्म की कहानी और इसकी पटकथा भी लिखी है, ने मीडिया से भी बातचीत की। मानव ने कहा कि ‘‘मैं मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता पर आधारित फिल्म पेस्ट के माध्यम से पुरुषों को महिलाओं के मासिक धर्म संबंधी पहलुओं के बारे में जागरूक करना चाहता था।
डॉ. प्रभजोत ने बताया कि मीशान फाउंडेशन मासिक धर्म स्वास्थ्य प्रबंधन और सेनिटरी पैड के सुरक्षित निपटान के बारे में जागरूकता फैला रहा है, जिसके लिए फाउंडेशन मासिक धर्म स्वास्थ्य अभियान ‘लेट्स नॉर्मलाइज द पीरियड टॉक’ के तहत लगातार सेशन आयोजित कर रही है। इस पूरी पहल का उद्देश्य पीरियड्स पर चर्चा को सामान्य बनाना है। डॉ. प्रभजोत ने कहा कि ‘‘मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के अपने दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए, हमने इसी विषय पर फिल्म पेस्ट के निर्माण को अपना पूरा समर्थन दिया है।’’

Advertisement

Advertisement