मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अकेले वोट की लड़ाई नहीं, बाढड़ा की जनसेवा ही लक्ष्य : उमेद पातुवास

10:39 AM Sep 22, 2024 IST
बाढड़ा में शनिवार को ग्रामीण सभा को संबोधित करते भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास। -हप्र

चरखी दादरी, 21 सितंबर (हप्र)
भाजपा प्रत्याशी उमेद पातुवास ने कहा कि यह चुनाव अकेले वोट की लड़ाई नहीं बल्कि बाढड़ा के आत्म स्वाभिमान व जनसेवा का लक्ष्य भी है। वह पिछले बीस साल से क्षेत्र की जनता के साथ सुख दुख में सदैव खड़े रहे हैं। हर गांव से मिल रहे अपार जनसमर्थन से साफ हो गया कि बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा रिकार्ड मतों से विजयी होगी। भाजपा प्रत्याशी उमेद ने शनिवार को हलके के कई गांवों में जनसंपर्क किया और कहा कि भाजपा सरकार ने ग्रामीण विकास, रोजगार में पारदर्शिता को बढ़ावा देकर सराहनीय पहल की है। कांग्रेस शासन में गरीब परिवारों के हितों से खिलवाड़ किया गया। अब मेरिट के आधार पर रोजगार मिलने से विपक्षी दलों की नींद उड़ गई है। भाजपा ने साठ साल बाद जनभावनाओं की कदर करने वाली सरकार दी है। भाजपा ने क्षेत्रवाद, जातिवाद से ऊपर उठकर केवल विकास व रोजगार सहित अन्य जनहित के कार्य किए हैं। पूर्व की सरकार में बाढड़ा क्षेत्र के साथ हर मामले में भेदभाव किया गया। पातुवास ने कहा कि वे हर मतदाता के पास पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे बलिदानी परिवार से ताल्लुक रखते हैं और सैन्य कर्मी रहे हैं।

Advertisement

Advertisement