इतिहास बन गया सत्तारूढ़ गठबंधन का खौफ : राहुल
वाशिंगटन, 10 सितंबर (एजेंसी)
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस बार भारत में आम चुनाव के नतीजों ने ‘मोदी का विचार’ ध्वस्त कर दिया और प्रधानमंत्री द्वारा पैदा किया गया ‘डर’ इतिहास बन गया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा की अगुवाई में सत्तारूढ़ गठबंधन ध्वस्त
हो गया।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने सोमवार को यहां जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी और वाशिंगटन डीसी के वर्जीनिया के एक उपनगर हर्नडॉन में एक अन्य कार्यक्रम को संबोधित किया।
राहुल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद चीजें बदल गयी हैं। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी द्वारा पैदा किया डर एक सेकंड में गायब हो गया। उस डर को पैदा करने में कई साल लग गए, बहुत सारी योजनाएं बनायी गयीं और काफी पैसा लगाया गया, लेकिन इसे खत्म होने में केवल एक सेकंड लगा। मोदी का विचार- 56 इंच का सीना, ईश्वर से सीधा जुड़ाव- सब गायब हो गया, अब यह इतिहास है।... श्री मोदी को सत्ता में लाने वाला गठबंधन बिल्कुल बीच से टूट गया।... यह मूल विचार कि श्री मोदी भारत के लोगों के लिए सरकार चला रहे हैं, यह खत्म हो गया है।’
राहुल ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी को समान अवसर उपलब्ध नहीं कराए गए। उन्होंने कहा, ‘मैं इसे स्वतंत्र चुनाव नहीं मानता। मैं इसे काफी हद तक नियंत्रित चुनाव मानता हूं। मुझे नहीं लगता कि अगर निष्पक्ष चुनाव होता तो भाजपा 240 सीटों के आसपास भी कहीं आती।’ उन्होंने कहा कि भाजपा के पास भारी वित्तीय बढ़त थी। कांग्रेस नेता ने दावा किया, ‘निर्वाचन आयोग वही कर रहा था जो वे चाहते थे।’
आरक्षण खत्म करने की साजिश कर रही कांग्रेस : मायावती
लखनऊ (एजेंसी) : बसपा अध्यक्ष मायावती ने आरक्षण के संदर्भ में राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से स्पष्ट है कि उनकी पार्टी वर्षों से अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म करने के षड्यंत्र में लगी है।
खतरनाक विमर्श गढ़ने का प्रयास : भाजपा
नयी दिल्ली (एजेंसी) : भाजपा ने अमेरिका में सिख समुदाय के बारे में राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा कि वह विदेश में संवेदनशील मुद्दों पर बोलकर खतरनाक विमर्श गढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने राहुल की टिप्पणी को भयावह बताते हुए कहा कि उन्होंने अपनी रोटियां सेकने के लिए विदेशों में रह रहे सिख समुदाय के सदस्यों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की। पुरी ने कहा, ‘हमारे इतिहास में अगर कोई समय रहा है जब एक समुदाय के रूप में हमने असुरक्षा की भावना और अस्तित्व के खतरे को महसूस किया, तो वह तब था जब राहुल गांधी का परिवार सत्ता में था।’ वाशिंगटन के हर्नडॉन में राहुल गांधी ने वहां पहली पंक्ति में बैठे एक सिख व्यक्ति से उनका नाम पूछा और कहा, ‘लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है कि सभी धर्मों को सम्मान मिले।’