मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फाइनेंसरों से परेशान परिवार में पिता ने भी दम तोड़ा

04:51 AM Dec 24, 2024 IST
नारनौल, 23 दिसंबर (हप्र)
फाइनेंसरों से तंग आकर रविवार रात जहरीला पदार्थ खाकर खाने वाले परिवार में सोमवार को पिता आशीष ग्रोवर की पीजीआई रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। बड़े बेटे गगनदीप की हालत अभी गंभीर है। मृतकों के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें कुछ लोगों के नाम हैं। इन्होंने उनका आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया। अटेली पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन अंतिम संस्कार के लिए आशीष के शव को भिवानी ले गए।गौरतलब है कि शहर के गुरुनानकपुरा मोहल्ले के रहने वाले करीब 45 वर्षीय आशीष ग्रोवर ने दिल्ली दरवाजा के पास जनरल स्टोर की दुकान की हुई है। बताया जा रहा है कि आशीष ग्रोवर पत्नी 43 वर्षीय रूपेंद्र कौर बड़े लड़के 22 वर्षीय गगनदीप तथा छोटे लड़के 18 वर्षीय शुभदीप उर्फ सोनू को लेकर थार गाड़ी में सवार होकर अटेली की तरफ गये। वहां गांव तुर्कीयावास के नजदीक चारों रात को करीब 9:30 बजे गाड़ी के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर अवस्था में मिले। जिस पर पुलिस ने सभी को नागरिक अस्पताल में पहुंचा। जहां पर डॉक्टर ने रूपेंद्र कौर व सोनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि आशीष व गगनदीप की गंभीर हालत के चलते उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया था। जहां उपचार के दौरान आशीष की भी मौत हो गई।
Advertisement

...

मिला था सुसाइड नोट

पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा है कि कुछ फाइनेंसर उसे पर पैसे का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। यह सुसाइड नोट उन्होंने अपने रिश्तेदारों को भी भेजा था और अपनी फेसबुक आईडी पर भी लगाया था। सूत्रों के अनुसार जांच के दौरान परिवार के मोबाइल फोन से पुलिस को कुछ लोगों के साथ लाखों रुपये के लेनदेन की चैट मिली है। माना जा रहा है कि सुसाइड नोट में लिखे गए दो लोगों के नाम के अलावा भी कुछ अन्य लोगों से पैसे का लेनदेन किया गया था। मृतक आशीष के परिजनों के नही पहुंच पाने के कारण पुलिस ने उसके ससुराल में संपर्क किया और शवों को उनके हवाले किया।

Advertisement

2 के खिलाफ केस दर्ज

अटेली (निस) : इस मामले में अटेली पुलिस ने गाड़ी में मिले सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने परिवार की गाड़ी कब्जे में ले ली है। अटेली थाना प्रभारी देवेंद्र व आईओ बाबूलाल ने बताया कि पुलिस ने मृतक के साले मनप्रीत के बयान पर अक्षय व सोमबीर के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

Advertisement