For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

फरीदाबाद जिले की 6 सीटों पर 64 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर

10:24 AM Oct 05, 2024 IST
फरीदाबाद जिले की 6 सीटों पर 64 उम्मीदवारों का भाग्य दांव पर
Advertisement

फरीदाबाद, 4 अक्तूबर (हप्र)
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि 5 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में जिले के 17 लाख 94 हजार 552 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों से 64 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें पृथला से 13, एनआईटी से 13, बड़खल से 9, बल्लभगढ़ से 8, फरीदाबाद से 8, तिगांव से 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए जिले में 1650 पोलिंग बूथ बनाएं गए हैं। मतदान 5 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। मतदाता यह सुनिश्चित कर लें कि उसका नाम मतदाता सूची में अवश्य शामिल हो। विक्रम सिंह ने कहा कि किसी मतदाता का नाम मतदाता सूची में है, लेकिन उसके पास मतदाता पहचानपत्र नहीं है तो वह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 12 वैकल्पिक पहचान पत्र में से कोई भी पहचानपत्र दिखाकर वोट डाल सकता है। डीसी ने बताया कि इन दस्तावेजों में आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के तहत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, भारतीय पासपोर्ट, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, केंद्रीय-राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रमों या सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचानपत्र, सांसदों विधायकों, एमएलसी को जारी पहचानपत्र और विशिष्ट दिव्यांगता पहचानपत्र शामिल है।

Advertisement

चुनाव में बाधा डालने वालों पर होगी कार्रवाई

फरीदाबाद (हप्र) : डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नियमानुसार मतदान के 48 घंटे पहले सभी शराब के ठेके बंद रहेंगे और किसी भी होटल या गेस्ट हाउस में किसी दूसरे प्रदेश का व्यक्ति अपने प्रत्याशी के सहयोग के लिए नहीं रुक सकता। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना प्रभावी रूप से सुनिश्चित करते हुए हर संदिग्ध व्यक्ति पर प्रशासन की पैनी नजर है। इसी के मद्देनजर देर रात्रि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह और पुलिस आयुक्त ओपी नरवाल ने जिला की सभी विधानसभाओं के अंतर्गत आने वाले होटल, रेस्टोरेंट, धर्मशाला तथा शराब के ठेके चेक करने के संबंध में निर्देश दिए और चेकिंग की।

Advertisement
Advertisement
Advertisement