मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

फरीदाबाद में 24 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद

09:01 AM May 26, 2024 IST
फरीदाबाद के गांव गौंछी स्थित मतदान केंद्र पर भारी गर्मी के चलते मतदाता टेंट हाउस के गद्दे लेकर गर्मी व धूप से बचाव करते हुए। - शिव कुमार
Advertisement

फरीदाबाद/पलवल, 25 मई (हप्र)
फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र में शनिवार को पूरी तरह से मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न हो गया। लोकसभा क्षेत्र में करीबन 60 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। हालांकि भारी गर्मी के बावजूद मतदाता अपने मत डालने के लिए बूथों पर लम्बी-लम्बी लाइनों में लगे रहे। इस सीट पर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व पांच बार विधायक रहे हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। आज सायं लोकसभा क्षेत्र में चुनावी रण में उतरे भाजपा, कांग्रेस, इनेलो, बसपा, जजपा सहित सभी 24 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया।
पलवल जिले के पेलक गांव में मतदान केन्द्र के बूथ नम्बर-128 पर एक मतदाता ने ईवीएम का मोबाइल से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जिला प्रशासन ने उक्त युवक पर केस दर्ज कर दिया।
फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त राकेश आर्य व जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह, पलवल में जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह व एसपी डा. अंशु सिंगला ने बूथों पर जाकर निरीक्षण किया।

भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया जीत का दावा

कृष्णपाल गुर्जर व महेन्द्र प्रताप सिंह

केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं भाजपा उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर व कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री बाबू महेन्द्र प्रताप ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया। कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि समूचे लोकसभा क्षेत्र में मिले रुझानों के बाद तय है कि लोगों ने नरेन्द्र मोदी में पूर्ण विश्वास व पिछले दस साल में लोकसभा क्षेत्र में हुए विकास पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा के पक्ष में अपना मतदान किया है और निश्चित तौर पर तीसरी बार भाजपा की विजय होगी। कांग्रेस उम्मीदवार बाबू महेन्द्र प्रताप का कहना है कि लोकसभा में पहले भ्रष्टाचार, झूठ, जुमले, बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। अब तक के मिले रुझानों से स्पष्ट है कि कांग्रेस की बड़ी जीत होगी।

Advertisement

60 प्रतिशत पड़े वोट

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्राप्त आंकड़ों के अनुसार बड़खल विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 322931 में से 168641 मत पड़े जोकि 52.2 प्रतिशत है। बल्लभगढ़ में कुल मतदाता 267131 में से 141837 मत पड़े जोकि 53.1 प्रतिशत है। फरीदाबाद में कुल मतदाता 260365 में से 143951 मत पड़े जोकि 55.3 प्रतिशत है। एनआईटी में कुल मतदाता 308758 में से 179802 मत पड़े जोकि 58.2 प्रतिशत है। हथीन में कुल मतदाता 233804 में से 163805 मत पड़े जोकि 70.1 प्रतिशत है। होडल सुरक्षित में कुल मतदाता 193464 में से 130311 मत पड़े जोकि 67.4 प्रतिशत है। पलवल में कुल मतदाता 263355 में से 172136 मत पड़े जोकि 65.4 प्रतिशत है। पृथला में कुल मतदाता 220898 में से 149401 मत पड़े जोकि 67.2 प्रतिशत है। तिगांव में कुल मतदाता 359506 में से 208277 मत पड़े जोकि 57.9 प्रतिशत है। फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र नम्बर-10 में 2430212 मतों में से कुल मत 1457161 मत पोल हुए, जोकि 60.0 प्रतिशत है।

Advertisement
Advertisement