For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसानों ने मंत्री, सांसद और विधायक के सामने रखी बात

07:57 AM Nov 25, 2024 IST
किसानों ने मंत्री  सांसद और विधायक के सामने रखी बात
भिवानी में मुआवजे की मांग को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ से मुलाकात करता किसानों का प्रतिनिधिमंडल। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 24 नवंबर (हप्र)
भिवानी ब्लॉक के विभिन्न गांवों के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल उनके खेतों में तेल पाइपलाइन डालने के बदले न्यायोचित मुआवजे की मांग को लेकर सांसद धर्मबीर सिंह के कार्यालय पहुंचा। सांसद की अनुपस्थिति में उनके पीए पंकज कोशिक को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद किसान प्रतिनिधियों ने भिवानी हल्के के विधायक घनश्याम दास सर्राफ से मुलाकात की और उन्हें भी ज्ञापन सौंपा। विधायक सर्राफ ने किसानों को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ खड़े रहेंगे और जिला प्रशासन द्वारा किसानों के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि वे 25 नवंबर को जिला प्रशासन और किसानों के बीच होने वाली वार्ता में भाग लेकर किसानों का पक्ष मजबूती से रखेंगे और उनकी जमीन के बदले पूरा मुआवजा दिलवाने का प्रयास करेंगे। इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने महिला एवं बाल विकास और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के आवास पर भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। मंत्री की अनुपस्थिति में उनके पीए दिलबाग सिंह निमड़ी को ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने मंत्री से मामले में हस्तक्षेप करने और किसानों की मांग को सकारात्मक तरीके से हल कराने की अपील की।
प्रतिनिधिमंडल में किसान सभा के कार्यकर्ता ओमप्रकाश, रामफल देशवाल, सतबीर जांगड़ा, सतीश यादव रूपगढ़, दिनेश शर्मा उमरावत, रूपगढ़ के सरपंच राजू, जंगा ढाणी के सरपंच जितेन्द्र, झरवाई के सरपंच राजेश सांगवान, कोंट के सरपंच प्रेम सिंह, जयपाल कोंट मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement