For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

किसान की मौत की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो जांच : दीपेन्द्र हुड्डा

08:08 AM Jun 10, 2025 IST
किसान की मौत की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो जांच   दीपेन्द्र हुड्डा
Advertisement

पानीपत, 9 जून (हप्र)
हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने सोमवार शाम को गांव निजामपुर के मृतक किसान बिजेंद्र संधू के आवास पर पहुंच कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और न्याय दिलाने का भरोसा दिया। पीड़ित किसान परिवार के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने मांग की कि आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी हो और हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में न्यायिक जांच हो। कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि 2 जून को निजामपुर गांव के किसान बिजेंद्र संधू की हत्या हुई थी। मरने से पहले मृतक किसान ने बयान दिया है लेकिन भाजपा सरकार अभी तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री बिजेंद्र सिंह कादियान, पूर्व विधायक बलबीर वाल्मीकि, धर्मपाल गोंदर व राकेश कंबोज, विरेन्दर बुल्ले शाह, सचिन कुंडू, जयदीप धनखड़, खुशीराम जागलान, सुरेंद्र नरवाल, महिपाल सूबेदार, शौर्यवीर कादियान, धर्मेन्द्र अहलावत, दीपक खटखड, संदीप कौशिक, राजेश वैद्य, सतपाल रोड, पराग गाबा, राम शरण भोला, सुमित, बिजेंद्र व प्रियांश मलिक आदि मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement