मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

किसान ने नोडल अफसर को पीटा

07:33 AM Nov 02, 2024 IST
लंबी (डबवाली), 1 नवंबर (निस)
पराली जलाने ने प्रति अदालत के सख़्त निर्देशों व किसानों के गर्म लहजे के मध्य पंजाब सरकार का पराली प्रबंधन तंत्र बुरी तरह फंस कर रह गया है। शुक्रवार को खेती मंत्री गुरमीत खुड्डियां के हलके लंबी में एक किसान ने पराली प्रबंधन टीम के नोडल अधिकारी से साथ मारपीट कर दी। घटना हलके के सीमावर्ती गांव वड़िंगखेड़ा में घटी। जिसकी थाना किलियांवाली में शिकायत पहुंची है। मारपीट का शिकार पावरकाम का सहायक लाइनमैन गुरमीत सिंह उपायुक्त श्री मुक्तसर साहब कार्यालय में पराली प्रबंधन टीम में बतौर नोडल अधिकारी वड़िंगखेड़ा में तैनात है। सरकारी तौर पर पराली जलाने की आई लोकेशन के आधार पर पराली प्रबंधन टीम का नोडल अधिकारी गुरमीत सिंह जांच हेतु खेत में पहुंचा था। आरोप है कि उसी दौरान किसान हैप्पी सिंह पुत्र भोला सिंह ने गुरमीत सिंह से मारपीट व गाली-गलौच की। इतना ही नहीं किसान ने नोडल अधिकारी को धक्के मार कर खेत में से बाहर निकाल दिया। थप्पड़बाज़ी के दौरान पराली प्रबंधन क्लस्टर अधिकारी-कम-एडीओ(कृषि) परमिन्दर सिंह संधू भी मौके पहुंच गए थे। अब कर्मचारियों ने पंजाब सरकार से पराली प्रबंधन टीम के सुरक्षा प्रबंधन की मांग की है। पराली प्रबंधन के क्लस्टर भुल्लरवाला के क्लस्टर अधिकारी परमिन्दर संधू ने बताया कि नोडल अफ़सर ने पुलिस को शिकायत की है। वहीं थाना किलियांवाली के मुताबिक शिकायत आई है, जांच उपरांत कार्यवाही होगी।
Advertisement
Advertisement