For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

परिवार केक लेकर खुद पहुंचा खरड़ टेस्टिंग लैब

07:00 AM Apr 12, 2024 IST
परिवार केक लेकर खुद पहुंचा खरड़ टेस्टिंग लैब
Advertisement

बरनाला, 11 अप्रैल (निस)
कुछ दिन पहले पटियाला में अपने ही जन्मदिन पर केक खाने से 10 साल की मानवी की मौत हो गई थी। अब मामले में नया मोड़ आ गया है। जिस केक से बच्ची की मौत हुई थी, अब उसके परिजन खुद उसकी जांच करवाने के लिए ड्रग्स फूड एंड केमिकल टेस्टिंग लैब खरड़ पहुंच गए हैं। परिवार का आरोप है कि मामले में आरोपियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक केक की कंपनी के मालिक गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने अब अपने स्तर पर केक की जांच करवाने का फैसला लिया है।
हालांकि एक दिन पहले इस मामले में पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका खारिज हो गई थी। हरबंस लाल ने बताया कि उनकी दोहती की मौत केक खाने से हुई है। केक परिवार ने भी खाया था। ऐसे में सारे परिवार की केक खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने केक संभालकर रखा था ताकि जांच करवाई जा सकें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×