परिजनों ने शव लेने से किया इंकार, पुलिस पर लगाएं आरोप
रोहतक, 8 फरवरी (निस)
झज्जर से एक युवती का अपहरण कर उसकी हत्या करने के बाद आरोपी उसके शव को सिंहपुरा रेलवे ट्रक के पास फैकने के मामले में परिजनों ने युवती का पोस्टमार्टम के बाद शव लेने से इंकार कर दिया। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। परिजनों ने जीआरपीएफ पुलिस पर भी आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। परिजनों ने चेताया कि जब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लेती है तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेगे। आईजी ने भी परिजनों को उचित जांच का आश्वासन दिया। पुलिस के अनुसार झज्जर जिले के एक गांव निवासी युवती का गांव के ही दो युवकों ने अपहरण किया और उसके बाद उसकी हत्या कर शव को गांव सिहंपुरा रेलवे लाइन पर फैंक कर फरार हो गए। रेल की चपेट में आने से युवती के शरीर के कई टुकड़े हो गए। पुलिस ने इस संबंध में परिजनों की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वीरवार शाम को युवती के परिजन व ग्रामीण दिल्ली बाईपास स्थित आईजी आवास पर पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई। परिजनों ने आईजी को बताया कि दोनो युवकों ने युवती का अपहरण कर उसकी हत्या की और बाद में शव को खुर्द बुर्द करने की नियत से रेलवे ट्रक पर फैंक दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि जीआरपीएफ पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है। आईजी ने ग्रामीणों व परिजनों को उचित जांच का आश्वासन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।