पूर्व सरपंच के साथ सड़क हादसे को परिवार बता रहा षड्यंत्र
शाहाबाद मारकंडा, 6 मई (निस)
शाहाबाद के ढंगाली गांव के पूर्व सरपंच रोशन लाल के साथ हुए सड़क हादसे को परिवार के लोग षडयंत्र के तहत की गई हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इसके तहत शाहाबाद पुलिस को जान से मारने की धमकी की रिकार्डिंग भी परिवार के लोगों ने सौंपी है और कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग भी की है। पुलिस को दी गई शिकायत में मृतक रोशन लाल के पुत्र प्रवीन कुमार ने कहा है कि 13 अप्रैल को उसके पिता रोशन लाल शाहाबाद से अपने गांव ढंगाली की तरफ आ रहे थे और इस बारे में उसके पिता से रंजिश रखने वालों को जानकारी थी। इसी का फायदा उठा कर कुछ लोगों ने षडयंत्र रचा और जब उसके पिता दोपहर एक बजे के करीब जोगी माजरा गांव की सड़क पर पहुंचे तो उन लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके पिता की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता रोशन लाल सड़क पर गिर गये और ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर से उन्हें कुचल दिया। शिकायतकर्ता ने कहा कि एक साजिश के तहत ट्रैक्टर-ट्राली से कुचल कर उनके पिता की हत्या की गई है और पुलिस ने जिसे सड़क हादसा दिखाया है। इसलिए उनकी पुलिस प्रशासन से मांग है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए। शिकायतकर्ता ने कहा कि इन्हीं लोगों ने ही 22 जून, 2019 को रात के साढ़े दस बजे जोगी माजरा से ढंगाली की सड़क पर उसके पिता को जान से मारने की नीयत से हमला किया था, लेकिन उसके पिता न भागकर जान बचाई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उन लोगों ने उसके पिता को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी थी, जिसकी रिकार्डिंग उनके पिता ने उस समय जिला पुलिस अधीक्षक व शाहाबाद थाना में सौंपी थी। सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग भी की थी। इसके चलते दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई थी। प्रवीन कुमार और बबली सहित अन्य गांववासियों ने कहा कि अगर पुलिस ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न की और उन्हें इंसाफ न मिला तो गांववासी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
शिकायत में इनके दिये नाम
मृतक रोशन लाल के पुत्र प्रवीन कुमार ने पुलिस को सौंपी शिकायत में हरप्रीत निवासी ढंगाली, मनीष कुमार निवासी जोगी माजरा, सुल्तान, राकेश, फुर्रशैद अली, निवासी गांव ढंगाली, बलकार सिंह, बाबु राम, रोहित निवासी छपरा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
मामले की होगी गंभीरता से जांच : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी ललित सिंह ने कहा कि 13 अप्रैल को दोपहर एक बजे के करीब जोगी माजरा रोड पर ढंगाली के पूर्व सरपंच रोशन लाल की भिड़ंत ट्रैक्टर ट्राली से हुई थी, जिसमें पूर्व सरपंच रोशन लाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। अब पूर्व सरपंच के पुत्र प्रवीन कुमार व अन्य परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत पत्र सौंपकर कुछ लोगों के नाम दिये हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी।