मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मृतकों के परिजनों को मिले 25 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी : मामन खान इंजीनियर

10:13 AM Apr 29, 2025 IST

गुरुग्राम, 28 अप्रैल (हप्र)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सड़क दुर्घटना में एक ही गांव की 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत पर संवेदनाएं तो व्यक्त कर दी गई लेकिन सहायता के नाम पर कोई घोषणा नहीं की गई।
यहां तक की प्रदेश सरकार द्वारा भी तीन दिन बीत जाने के बावजूद पीड़ित परिवारों के लिए किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं दी गई है। कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर ने सड़क दुर्घटना में मारे गए परिजनों को सांत्वना देने के बाद अपने निजी कोष से मृतक परिवार के लोगों को 51-51 हजार रुपए और घायल परिवार के लोगों को 11-11 हजार रुपए देने की घोषणा की। विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि सरकार का दोगला व्यवहार है।
लोगों का कहना है कि अगर यह ऐसी घटना हरियाणा के किसी और जिले में घटती तो अब तक प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध करवा दी जाती, लेकिन मजदूर के दर्द को सरकार नहीं समझ पा रही है। मामन खान ने कहा कि अभी तक किसी प्रशासनिक अधिकारी और सरकार की तरफ से कोई भी सहायता पीड़ित परिवार को नहीं दी गई है। पीड़ित परिवारों की आवाज को हरियाणा विधानसभा में भी उठाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मृतक के परिजनों को रोजगार और 25- 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की मांग की। गौरतलब है कि खेड़ली कला गांव की 6 महिलाओं में से चार महिलाएं पत्रकार शेर सिंह परिवार से थी। शेर सिंह की माता, उनकी भाभी, उनकी ताई और उनकी चाची की हादसे में मौत हो गई, वहीं दो अन्य महिलाएं उनके पड़ोस में रहने वाली थीं, जबकि एक ठेकेदार की भी मौत हादसे में हुई है।

Advertisement

Advertisement