पानीपत जेल में बने हैंडलूम उत्पादों की धूम
पानीपत, 13 फरवरी (हप्र)
टेक्सटाइल नगर पानीपत के गांव सिवाह स्थित जिला जेल के करीब 50 कैदियों व बंदियों द्वारा बनाये गये हैंडलूम के उत्पाद सूरजकुंड में चल रहे हस्तशिल्प मेले में अपनी धूम मचा रहे हैं। कैदियों द्वारा बनाये गये हैंडलूम के उत्पादों की सूरजकुंड मेला देखने आने वाले लोगों द्वारा काफी सराहना की जा रही है। विदेशी सैलानियों द्वारा भी कैदियों द्वारा बनाये गये हैंडलूम के उत्पाद मैट, दरी, हैंड टॉवल, कुशन व एप्रेन आदि को पसंद किया जा रहा है।
लकड़ी के बनाये अलग-अलग तरह के खिलौने व फर्नीचर लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जेल के करीब 50 कैदियों ने मेले के लिये लकडी की चेयर, मेज, सिंगल बैड, डाइनिंग टेबल, राउंड टेबल, अलमारी और लकड़ी के विभिन्न तरह के खिलौनों के अलावा हैंडलूम का सामान बनाया है।
25 लाख रुपए का सामान बिका
पानीपत जेल के कैदियों द्वारा बनाये गये सामान को अच्छे ऑर्डर मिल रहे हैं। जेल अधीक्षक देवी दयाल के अनुसार प्रदेश की पानीपत सहित विभिन्न जेलों के कैदियों द्वारा बनाये गये सामान को सूरजकुंड मेले में जेल विभाग हरियाणा के स्टॉल पर रखा गया है। जेल विभाग के स्टॉल पर अभी तक करीब 25 लाख रुपए का सामान बिक चुका है और इसमें पानीपत जेल का सामान भी शामिल है। जेल अधीक्षक देवी दयाल ने बताया कि इस बार पानीपत जेल के करीब 50 कैदियों व बंदियों ने फर्नीचर के अलावा पहली बार हैंडलूम के विभिन्न तरह के उत्पाद बनाये थे और उनको मेला देखने आने वाले लोगों को बहुत ज्यादा अच्छा रिस्पोंस मिल रहा है।