For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोलड़नाथ मेला : सुमेर की घोड़ी तथा हाजी कमरू का ऊंट दौड़ा सबसे तेज

01:27 AM Mar 11, 2025 IST
मोलड़नाथ मेला   सुमेर की घोड़ी तथा हाजी कमरू का ऊंट दौड़ा सबसे तेज
कनीना में सोमवार को ऊंट व घोड़ी दौड़ में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिनिधियों को सम्मानित करते मेला कमेटी सदस्य।-निस
Advertisement

कनीना, 10 मार्च (निस) : सोमवार को कनीना में बाबा मोलड़ नाथ मेले का आयोजन किया गया। जिसमें सिहोर रोड़ पर सीएसडी कैंटीन के समीप घोड़ी व ऊंट दौड़ करवाई गई जो मेले का मुख्य आकर्षण रही। जिसमें दूर-दराज से लोगों ने हिस्सा लिया। ऊंट व घोड़ी की अलग-अलग ग्रुप वाइज दौड़ करवाई गई। जिसमें करीब 25 ऊंटों व 23 घोड़ियों ने हिस्सा लिया। ऊंट दौड़ के लिए 4 तथा घोड़ी दौड़ के लिए 6 ग्रुप बनाए गए थे। घोड़ी दौड़ में सुमेर वासी टोडा की ढाणी की घोड़ी प्रथम स्थान पर रही।

Advertisement

 मोलड़नाथ मेला
मोलड़नाथ मेला

इसी प्रकार राजकुमार महिपालवास की घोड़ी द्वितीय, कालू मोकलवास की घोड़ी तृतीय तथा बाबा बालकनाथ की घोड़ी चतुर्थ स्थान पर रही। ऊंट दौड़ में हाजी कमरू, नूंह का ऊंट प्रथम, सुरेश इस्लामपुर का ऊंट द्वितीय,जीता गगवाड़ी का ऊंट तृतीय व चेतराम डांगीवास ऊंट का चतुर्थ स्थान पर रहा। ऊंट व घोड़ी दौड़ में प्रथम 4 स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को क्रमश 51 हजार, 41 हजार, 31 हजार, 21 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

ऊंट ग्रुप दौड़ में ये रहे प्रथम

ऊंट के ग्रुप दौड़ में अमर सिंह करोली, राजेश गिगनाऊ, चेतराम डांगीवास, संदीप गिगलाना का ऊंट प्रथम स्थान पर रहे जिन्हें 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार घोड़ी ग्रुप दौड़ में दिनेश माधोगगढ़, भूपसिंह पाथेड़ा, सोनू लाढ़ोत, धूड़ा राम टापरी, कृष्ण दिनोद, शंकर दिनोद की घोड़ी प्रथम स्थान पर रही। जिन्हें 5100 रूपये की राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। सूबेदार रणवीर सिंह,सुभाष यादव व अशोक यादव ने बताया कि मेले के दृष्टिगत भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मेला कमेटी तथा पुलिस कर्मचारी जुटे रहे।

Advertisement

 मोलड़नाथ मेला
मोलड़नाथ मेला
शराब में प्रसाद पाकर मस्त हुए श्रद्धालु

मेले में जगह-जगह भंडारे लगे रहे। मोलड नाथ की समाधि स्थित धूने पर श्रद्धालुओं की ओर से शक्कर तथा शराब का प्रसाद चढ़ाया गया। प्रसाद के रूप में मिली अलग-अलग ब्रांड की शराब पीकर लोग मस्त दिखे। मेले की सुरक्षा के लिए पुलिस ने जलानों की तैनाती रखी। मंदिर में बबली जोशी ने बताया कि धूने पर शराब तथा शक्कर चढाने की पुरानी परंपरा है। इस मौके पर राजेंदर सिंह लोढ़ा, जसवंत सिंह, सरिता सिंह, मनोज यादव, पवन कुमार, चौधरी बुधराम,रमेशचंद, कंवर सिंह जेलदार, बबलू, रामफल, दिलावर सिंह उपस्थित थे।

पूर्व मंत्री ने कई लोगों को दिलवायी कांग्रेस की सदस्यता

Advertisement
Advertisement