वसूली करने वाले इलाका छोड़ जाएंगे : रोहतास खटाना
गुरुग्राम, 17 सितंबर (हप्र)
सोहना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रोहतास खटाना का कहना है कि मतदाता कांग्रेस की सरकार बनवा दें, सड़कों से गड्ढे और अवैध वसूली करने वाले इलाका छोड़ जाएंगे।
रोहतास खटाना ने आज कई गांवों में चुनाव प्रचार किया और लोगों से वोट देने की अपील की। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी पर हमला करते हुए कहा कि इस इलाके में पिछले दस वर्ष में सरकार के प्रतिनिधि सड़क तो बना नहीं पाए, आज मेट्रो लाने की बात कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के दौरान सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर रहा। प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लोगों को परेशान किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लोगों को बांटने, दंगा करवाने और धर्म जाति के नाम पर राजनीति करने के अलावा कोई काम नहीं किया। कांग्रेस उम्मीदवार ने वादा करते हैं कहा कि इस इलाके में अमन शांति होगी, गुंडागर्दी खत्म करके विकास की एक नयी इबारत लिखी जाएगी। खटाना ने कहा कि चुनाव केवल क्षेत्रीय विकास का नहीं है, हरियाणा के भविष्य का सवाल है, बेरोजगारी बढ़ गई है, युवाओं को रोजगार देना है, विकास करना है और प्रदेश को फिर से नंबर एक बनाना है।